मरक्रम के शतक से द अफ्रीका ने भारत से दूसरा वन डे जीत सीरीज में एक एक की बराबरी पाई

Markram's century helps South Africa win their second ODI against India to level the series at 1-1

विराट व ऋतुराज गायकवाड़ के शतक भारत के काम न आए

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विराट कोहली का लगातार दूसरा शतक और ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक भी भारत के काम नहीं आया। मैन ऑफ द’ मैच एडन मरक्रम के तूफानी शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को रायपुर में बुधवार रात करीब 60 हजार दर्शकों की मौजूदगी दूसरे वन डे अंतर्राष्टीय क्रिकेट मैच में बेहद कड़े संघर्ष के बाद चार विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी पा ली। अब छह दिसंबर को विशाखापट्टन में खेला जाने वाले तीसरे और आखिरी वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच से सीरीज का फैसला होगा।

भारत को अपने ढीले क्षेत्ररक्षण की भारी कीमत चुकानी पड़ी। भारत और दुनिया के धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली ने पारी के 38 वें तेज गेंदबाज मार्को येनसन के आठवें ओवर की गेंद को फ्लिक कर एक रन दौड़ कर 90 गेंद खेल कर दो छक्कों और सात चौकों की मदद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज के लगातार दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में अपना लगातार दूसरा शतक जड़ा। विराट ने अपने वन डे करियर का 53 वां अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक पूरा कर बल्ला हाथ में ले उछल कर इसका जश्न मनाया। विराट कोहली इसके साथ ही सचिन तेडुलकर के 34 अलग अलग स्थानों पर वन डे अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

विराट कोहली (102 रन, 93 गेंद, दो छक्के, सात चौके) और नौजवान बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन,83 गेंद, दो छक्के व 12 चौके) के बेहतरीन शतकों और तीसरे विकेट की 195 रन की भागीदारी तथा कप्तान केएल राहुल के मात्र 43 गेंदों पर दो छक्कों और छह चौकों की मदद से बनाए अविजित 66 रन की मदद से भारत ने पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर बनाया। तेज गेंदबाज मार्को येनयन (2/63) दक्षिण अफ्रीका के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि लुंगी एंगिडी (1/51) व नैंड्रे बर्गर (1/43) के हिस्से एक एक विकेट आया। पारी के 50 वें आखिरी तथा तेज गेंदबाज कार्बिन बाश के आठवें ओवर में 18 रन बने।

जवाब में सलामी बल्लेबाज एडन मरक्रम (110 रन, 98 रन, चार छक्के, 10 चौके) के शानदार शतक और उनकी कप्तान तेम्बा बाउमा (46 रन, 48 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) के साथ दूसरे विकेट की 101 रन तथा मैथ्यू ब्रेटजकी ( 68 रन, 64 गेंद, 4 चौके ) की डेवाल्ड ब्रेविज (54 रन, 34 गेंद, पांच छक्के, एक चौका) के साथ चौथे विकेट की 92 रन की तूफानी भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉनी जॉर्ज को जांघ की मांसपेशी में आए खिंचाव के चलते 17 रन बना रिटायर्ड हट होकर मैदान से हटना पड़ा, कॉर्बिन बाश 15 गेद खेल कर चार चौकों की मदद से 25 और केशव महाराज 14 गेंद खेल कर दस रन बनाकर नॉटआउट रहे। केशव महाराज जॉर्जी के रिटायर्ड हट हो हटने के बाद धैर्य दिखा दक्षिण अफ्रीका को जिता कर ही दम लिया

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (2/54) और प्रसिद्ध कृष्णा (2/85) भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि हर्षित राणा (1/70 ) और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव(1/78) के हिस्से एकएक विकेट आया। अर्शदीप सिंह ने क्विंटन डी कॉक(8 रन, 11 गेंद, 2 चौके) को लेग साइड पर खेलने की कोशिश में मिड ऑन पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराया और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट 26 रन पर खोया। मरक्रम और कप्तान बाउमा टीम के स्कोर को 127 पर ले गए तभी बाउमा ने प्रसिद्ध कृष्णा की शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में हर्षित राणा को बाउंड्री के करीब कैच थमा दिया। मरक्रम तूफानी शतक पूरा करने के बाद हर्षित राणा की शॉर्ट गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर ऋतुराज गायकवाड़ को कैच थमा दिया और दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 197 रन पर खो दिया। डेवाल्ड ब्रेविज ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की गेंद को उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर कैच थमा दिया औार दक्षिण अफ्रीका ने चौथा विकेट 41 वें ओवर में 289 रन पर खोया। ब्रेटजकी (68) की मिडल और ऑफ स्टंप पर यॉर्कर को खेलने से चूके और अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया और दक्षिण अफ्रीका ने पाचवां विकेट पारी के 44वें ओवर में 317 रन पर खोया। मार्को येनयन(2 रन, 2 गेंद) ने अर्शदीप सिंह का सीधा उड़ाने की कोशिश में ऋतुराज गायकवाड़ को कैच दे दिया आर दक्षिण अफ्रीका ने 322 रन पर छठा विकेट खो दिया।

इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ ने बॉश के छठे ओवर में तीन चौके जड़कर अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट शतक 77 गेंद खेल कुल 12 चौकों और दो छक्कों के साथ पूरा किया। ऋतुराज गायकवाड़ (105 रन,83 गेंद, दो छक्के व 12 चौके) लंबे कद के तेज गेंदबाज मार्को येनसन की सीम गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप फाइन लेग पर टॉनी जार्जी के हाथों लपके गए और भारत ने अपना तीसरा विकेट 36 वें ओवर में 257 रन पर खोया। गायकवाड़ के आउट होने के उनकी और विराट कोहली की तीसर विकेट की 195 रन की भागीदारी टूट गई। विराट कोहली (102) तेज गेंदबाज एंगिडी की गेंद को सीधा बाउंड्री के उपर से उड़ाने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर मरक्रम के हाथों लपके गए और भारत ने चौथा विकेट 284 पर खो दिया। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल के लगातार दूसरी बार सीरीज में टॉस हारने के बाद भारत की पारी का तेज आगाज किया। रोहित शर्मा (14 रन, 8 गेंद, तीन चौके) तेज आगाज के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेंड्रे बर्गर की गेंद को ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को कट करने गए और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने कैच की अपील की लेकिन इस अंपायर के उन्हें आउट नहीं दिए जाने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेंबा बाउमा ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया और भारत ने दूसरा विकेट पांचवें ओवर में 40 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में 22 रन ही ओर जुड़े कि यशस्वी जायसवाल (22 रन, 38 गेंद एक छक्का, दो चौके) ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को येनसन की सीने पर आई गेंद को पुल करने गए और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर उछली और स्कवॉयर लेग पर कार्बिन बॉश ने बढ़िया कैच लपका उन्हें आउट कर पैवेलियन लौटाया। भारत के दो विकेट 72 रन पर गंवाने के बाद तीसरे नंबर पर उतरे विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने जोश के साथ होश दिखाते हुए भारत की पारी संभाली। ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना अर्द्बशतक 52 गेंद खेल कर एक छक्के व वार चौकों की मदद से पूरा किया। वहीं विराट ने अपना अर्द्धशतक 47 गेंद गेंद, एक छक्के व तीन चौकों की मदद से पूरा किया। विराट के आउट होने के बाद वाशिंगटन सुंदर (1 रन, 8 गेंद) तेज रन चुराने के फेर में बॉशद्वारा रनआउट कर दिए गए और भारत ने पांचवां विकेट 41 वें ओवर में 289 पर खोया।