रविवार दिल्ली नेटवर्क
भोपाल : जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 15 जून को ग्रेनेड ब्लास्ट में शहीद हुए जवान भारत यदुवंशी हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहेंगे। उनका बलिदान हम सभी को राष्ट्रप्रेम की प्रेरणा देता रहेगा। छिन्दवाड़ा जिले के प्रभारी और किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने शहीद जवान की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर सलामी देते हुए यह बात कही। शहीद जवान को उनके पैतृक निवास स्थल छिन्दवाड़ा जिले के रोहनाकला गाँव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय छिन्दवाड़ा के कल्याण संयोजक श्री राजेश पाटिल ने बताया कि वीरगति प्राप्त सिग्नलमेन श्री भारत यदुवंशी को जबलपुर से आई सेना की एक टीम (एक जे.सी.ओ. और 21 अन्य रैंक) द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। शहीद श्री यदुवंशी 41 राष्ट्रीय रायल्स कुपवाड़ा जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।