रविवार दिल्ली नेटवर्क
मोदीनगर : प्रसिद्ध ऑटोमोबाइल कंपनी मारूति सुजुकी ने ग्राहकों को अपनी उच्चतम सेवाऐं प्रदान किये जाने की मंशा के चलते कंपनी ने मोटर क्राफ्ट डीलरशिप द्वारा स्वस्थ वाहन स्वस्थ चालक कार्यक्रम आयोजित किया। और निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर के जरिए अनेक चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य की जांच की।
कार्यक्रम में दर्जनों की संख्या में चालक व परिचालकों ने हिस्सा लेते हुये अपनी भागेदारी निभाई । हापुड़ रोड पर मोटर क्राफ्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि छाया पब्लिक स्कूल के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रसिद्ध खेल साहित्य लेखक डॉ अरूण त्यागी, प्रेस क्लब मोदीनगर के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार अरुण वर्मा, मोटर क्राफ्ट के जौएम हरीश त्यागी व मारुति सुजुकी कंपनी के टीएसएम अंशुमन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में चालक व परिचालकों के लिये कुशल चिकित्सकों द्वारा फ्री चिकित्सा परीक्षण की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में चालको की गाड़ी की फ्री डायग्नोसिस की गई। इस अवसर पर चालक मोनू चौधरी ने कहा कि पहली बार किसी कंपनी ने चालको व परिचालको के हितार्थ मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है। कार्यक्रम में चालको की गाड़ी की फ्री डायग्नोसिस की गई। इससे काफी संख्या में चालक व परिचालक लाभांवित हुये है। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों के निरंतर होने की इच्छा व्यक्त की। इस दौरान कंपनी द्वारा कमर्शियल वाहन के नए सीएनजी वेरिएंट न्यू सुपर कैरी भी लॉन्च किया गया। इस अवसर पर मारूति सुजुकी कंपनी से वरूण शर्मा, हार्दिक बत्रा, काटकर किया।