मारवाड़ी समाज ने ट्रेड और कॉमर्स के माध्यम से पूरे देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया : विजयेंद्र गुप्ता

Marwari society strengthened the economic condition of the whole country through trade and commerce: Vijayendra Gupta

भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था विकसित करने में भी अपना योगदान देवें

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजयेंद्र गुप्ता ने कहा है कि मारवाड़ी समाज ने देश के विभिन्न हिस्सों में ट्रेड और कॉमर्स के माध्यम से पूरे देश की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ किया और विदेशी देशों जहाँ वे प्रवासी है में भी खुशहाली के नए युग का सूत्रपात किया।

नई दिल्ली के छतरपुर में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन के 28 वें राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने मारवाड़ी समाज को देश को विकसित राष्ट्र के निर्माण और भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था विकसित करने में भी अपना योगदान देने का अनुरोध किया । आयोजकों ने विधानसभाध्यक्ष गुप्ता का फूलों के गुलदस्तों से स्वागत और गर्म जोशी से अभिनंदन किया।

समारोह में विधानसभाध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि 19 वीं शताब्दी में दिल्ली ,पंजाब ,जयपुर और बीकानेर के राजाओं ने अपने राज्यों में आर्थिक समृद्धि के लिए मारवाड़ी समुदाय को अनेक रियायतें देकर निवेश के लिए आमंत्रित किया क्योंकि वे जानते थे कि मारवाड़ियों के बिना उनके राज्य में आर्थिक सम्पन्नता नहीं आ सकती। मारवाड़ी ईमानदारी का व्यवसाय करते हैं और अपनी संस्कृति और मूल्यों के प्रति पूरी तरह समर्पित रहते हैं। मारवाड़ी समुदाय के लोग जहां भी बसे उन्होंने वहां पूरे समाज का उत्थान किया है। वर्ष 1911 में बंगाल में 11,000 मारवाड़ी बसे थे और उन्होंने मुम्बई और हैदराबाद में कालीन उद्योग में गहरी पैठ स्थापित की ।मारवाड़ी समाज ने आर्थिक संपन्नता के साथ साथ समाज सेवा के क्षेत्र में भी अमिट छाप छोड़ी है । साथ ही उन्होंने अस्पताल, स्कूल, सहित समाज कल्याण के लिए अनेक संस्थानों की स्थापना की जिससे समाज के सभी वर्गों को फायदा मिला।

गुप्ता ने मारवाड़ी समुदाय के नवयुवकों को अमेरिका द्वारा भारत पर नई टेरिफ दरें लादने पर सचेत करते हुए देश को आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बनाने के लिए ऐसे नए उद्योग स्थापित स्थापित करने का अनुरोध किया जोकि देश की आयात पर निर्भरता को कम कर सके।

उन्होंने मारवाड़ियों को एक विशिष्ट ब्रांड करार देते हुए कहा कि उनके नाम के संस्थान उपभोक्ताओं में एक नया विश्वास और आस्था पैदा करते हैं। ऐसे आयोजनों से एक नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है जोकि समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम भूमिका अदा करती है

सम्मेलन के पहले दिन निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव कुमार लोहिया ने प्रतिनिधियों की तालियों की गूंज के बीच नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका को सम्मेलन का कार्यभार सौंपा और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में संगठन सुदृड़ होगा ।नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका ने अपने सम्बोधन में कहा की इस समय देश में संगठन के साथ लाखों लोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हैं और अगले दो सालो में लाख नए समाज बंधुओं को जोड़ा जाएगा ।

उन्होंने बताया कि संगठन मारवाड़ी समुदाय की प्रगति ,विकास और उन्नति के लिए कटिबद्ध है और इस सिलसिले में अनेक कार्यक्रम शुरू किये गए हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश के बिभिन्न राज्यों से आने बाले मारवाड़ी समुदाय के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं, चिकित्सा, इंटरव्यू आदि के लिए आवासीय सुविधा प्रदान करने के लिए युवा मारवाड़ी संगठन द्वारा शाहदरा में 4000 वर्ग मीटर क्षेत्र में युवा भवन बनाया जा रहा है। लगभग 40 करोड़ रूपये लागत से बनाये जाने बाले इस युवा भवन में हॉस्टल, इंडोर गेम्स, जिम, लाइब्रेरी आदि की सुविधा उपलब्ध होगी तथा यह भवन अगले दो सालों में बन कर तैयार होगा जिससे देश विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने बाले मारवाड़ी छात्रों की आवासीय समस्या समाप्त हो जाएगी ।

गोयनका ने बताया कि संगठन द्वारा सामान्य परिवारों के मारवाड़ी समुदाय के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा सुविधा प्रदान करने के लिए एक छात्रवृत्ति योजना शुरू की गई है जिसके अन्तर्गत लगभग 450 मेधावी बच्चों को सहायता राशि प्रदान की जा चुकी है। अब तक स्कालरशिप योजना पर 5 करोड़ रूपये खर्च किये जा चुके हैं ।वर्तमान में अखिल भारतीय युवा मारवाड़ी मंच द्वारा दिल्ली विश्विद्यालय सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा में दाखिला पाने वाले 50 छात्रो को राजधानी दिल्ली में किफायती दरों पर आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही हैं ।

उन्होंने बताया कि मारवाड़ी समुदाय को किफायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए संगठन ने मनिपाल हॉस्पिटल समूह के साथ एक अनुबंध किया है जिसके अन्तर्गत इस समूह द्वारा देश भर में फैले 35 चिकित्सा संस्थानों में मारवाड़ी समुदाय के लोगों को रियायती दरों पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी । संगठन दूसरे प्रतिष्ठित संस्थाओं अपोलो एवं मैक्स आदि अस्पतालों के साथ भी इस तरह का अनुबन्ध करने का प्रयास कर रहा है ताकि चिकित्सा सुविधाओं पर होने बाले अंधाधुंध खर्च में राहत सके साथ ही समाज के लोगों को रियायती दरों पर क्वालिटी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके । मारवाड़ी समुदाय द्वारा वर्तमान में दिल्ली के एम्स और सफदरजंग सहित अन्य अस्पतालों में रोजाना मुफ्त भोजन के साथ साथ स्वच्छ पानी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि अखिल भारतवर्ष मारवाड़ी फेडरेशन के कोलकत्ता के बड़ा बाजार में केन्द्रीय कार्यालय “सीता राम रूंगटा मारवाड़ी सम्मेलन भवन” का निर्माण कार्य प्रगति पर है।15000 वर्ग फीट क्षेत्र में निर्मित किये जा रहे इस का कार्य 10 करोड़ रूपये लागत से अगले दो सालों में पूरा कर लिया जायेगा। इस भवन में स्टेट ऑफ़ आर्ट्स सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी और चिकित्सा, रोजगार, उच्च शिक्षा आदि के लिए उत्तर पूर्वी राज्यों से कोलकत्ता आने बाले मारवाड़ी समुदाय के लोगों को सस्ती आवास और अन्य सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी ।

उन्होंने बताया की उनका संगठन सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा जिसके अन्तर्गत दहेज , प्री वेडिंग शूट, बेमेल शादियों आदि के बारे में नई पीढ़ी के युवाओं को शिक्षित किया जायेगा ।

गोयनका ने बताया कि इस समय देश भर से मारवाड़ी समुदाय के संसद और विधानसभाओं में लगभग 100 जन प्रतिनिधि चुन कर आए हैं । संवैधानिक संस्थाओं में समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने के लिए उनका संगठन मारवाड़ी समाज के युवाओं को राजनीति में सक्रिय भूमिका के माध्यम से समाज सेवा के लिए प्रेरित करेगा लेकिन स्पष्ट किया कि उनका संगठन पूरी तरह गैर राजनीतिक तरीके से अपना काम करता रहेगा