मौजपुर सेवा संस्थान व मौजपुर प्रौढ़ शाखा के तत्वाधान मे 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ संपन्न

Mass marriage of 11 girls took place under the auspices of Maujpur Seva Sansthan and Maujpur Adult Branch

मोहित त्यागी

सभी नवयुगल दम्पन्ति को आशीर्वाद देने मुख्य अतिथि के रूप मे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चन्द दिवेदी उपस्थित रहे।

दिल्ली : वसंत पंचमी के अवसर पिछले 12 वर्षो से निरतर गरीब कन्याओ के विवाह का आयोजन मौजपुर सेवा संघठन, संघ की प्रौढ़ शाखा के स्वयं सेवको द्वारा किया जा रहा है। इस वर्ष श्री सनातन धर्म सभा मौजपुर के सामूहिक सहयोग से 11 अभावग्रस्त कन्याओं विवाह श्री कृष्ण मन्दिर धर्मशाला, जम्मू मोहल्ला मौजपुर मे सभी मौजपुर निवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।।

इस वर्ष यह 12 आयोजन था, मौजपुर प्रौढ़ शाखा व मौजपुर सेवा संस्था द्वारा अभी तक 113 आभावग्रस्त कन्याओं का विवाह सम्पन्न किया जा चुका है, विवाह मे वर कन्या को आशीर्वाद के रूप मे वैवाहिक जीवन यापन के सभी जरूरी सामान संस्था द्वारा दिया जाता है।

कई बारात उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से दिल्ली विवाह स्थल पर पहुंची, विक्टर पब्लिक स्कूल मौजपुर चौक पर एकत्रित होकर सभी 11 दुल्हों की सामूहिक बारात गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से मौजपुर मैन मार्केट से निकली तो दुकानदारों के द्वारा पुष्पवर्षा की गई, बारात जब कृष्णा मन्दिर धर्मशाला पहुची तो कन्यापक्ष ने माला पहनाकर वरपक्ष का स्वागत किया और मौजपुर की जनता ने फूलों से स्वागत किया। एक साथ सामूहिक रूप से 11 दुल्हा दुल्हन ने जयमाला पहनाने का दृश्य बड़ा ही मनमोहक था, सभागार में उपस्थित मौजपुर निवासियों की आँखों मे खुशी के आँसूं देखने को मिले, राधा- कृष्ण और शिव-पार्वती की मनमोहक झांकियो के नृत्य से माहौल भक्तिमय हो गया, सभी नवयुगल दम्पन्ति को आशीर्वाद देने मुख्यअतिथि के रूप मे केंद्रीय कोयला राज्यमंत्री सतीश चन्द दिवेदी भी पहुँचे। मौजपुर के सभी गणमानय व प्रमुख समाज सेवी उपस्थित रहे। धर्मशाला मे अलग अलग 11 मंडप बनाये गए थे, जिनमे पूरे विधि विधान से अग्नि को साक्षी मानकर परिणय सूत्र बंध गए।।

संस्था के सभी सदस्यों की पिछले 2 महीनों की कड़ी मेहनत की सफलता के भाव चेहरों पे झलक रहे थे, सभी बहुत ही खुश व मस्ती थे, मौजपुर सेवा संस्थान के प्रमुख राजेश गर्ग, सुखवीर चौधरी, प्रदीप शर्मा, दीपक त्यागी, विकास गोयल, विनय शर्मा, सहदेव चौधरी, संदीप त्यागी, सतीश चन्द, नरेश अग्रवाल, अश्वनी कोहली, सतीश गोयल, प्रमोद तायल, नरेश शर्मा, पुनीत रस्तोगी सभी जिम्मेवार व्यक्ति उपस्थित रहे।