मेरठ में सामुहिक विवाह कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mass marriage program organized in Meerut

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मेरठ : उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन मेरठ के पर्यवेक्षण में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर 47 हिन्दु एवं 91 मुस्लिम कुल 138 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में MLC Dr सरोजनी अग्रवाल द्वारा उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद दिया गया। सरोजनी अग्रवाल, सदस्य विधान परिषद द्वारा अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को गरीब व्यक्तियों हेतु उपयोगी बताते हुए वर-वधू को उनके सुखमय गृहस्थ जीवन हेतु शुभ आशीर्वाद दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल एवं प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग मेरठ राजेश कुमार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में एक अनोखी पहल के रूप में वन विभाग की ओर एक-एक फलदार पौधा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को एक परिवार नियोजन किट दिलवाई गयी। उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी जोड़ो को परिवार नियोजन के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी साथ ही किट में प्रेंगनेन्सी टैस्ट सहित सभी परिवार नियोजन उपाय हेतु दी गयी सामग्री के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया। वन विभाग की तरफ से संचालित वृक्षारोपण वृह्द कार्यक्रम के तहत सभी नवविवाहित जोड़ो को एक-एक फलदार पौधा देते हुए सन्देश दिया गया कि जैसे एक पौधा आगे चलकर पल्लवित एवं पुष्पित होगा वैसे ही आपका गृहस्थ जीवन की सुखमय आनन्दित होगा।