कोशिश अमेरिका के खिलाफ और बेहतर प्रदर्शन करने की
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली ; सविता पूनिया की अगुआई वाली भारत की महिला हॉकी टीम की निगाहें एफआईएच लीग में रॉटरडम(नीदरलैंड) में अभियान अमेरिका के खिलाफ 21 व 22 जून को खेले जाने वाले मैच में जीत के साथ खत्म करने पर लगी है। सविता पूनिया की अगुआई वाली भारत की महिला हॉकी टीम ने 2022 एफआईएच प्रो लीग चैंपियन अर्जेंटीना से अपना पिछला मैच 2-2(शूटआउट 2-1) से जीता और दूसरे में 2-3 से हार गई। भारतीय महिला हॉकी टीम 12 मैचों से 24 अंकों के साथ फिलहाल प्रो लीग में तीसरे स्थान पर है।
अमेरिका के खिलाफ इन दो मैचों से पहले भारत की कप्तान सविता पूनिया ने कहा, ‘हमारे सबसे अहम है अपनी योजना को अमली जामा पहनाना। हमारी कोशिश अर्जेंटीना के खिलाफ पिछले हफ्ते के अपने प्रदर्शन को अमेरिका के खिलाफ और बेहतर करने की है। हम अर्जेंटीना के खिलाफ और बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। मेरा मानना है कि हमारे लिए प्रो लीग में इन दिग्गज टीमों के खिलाफ ये मैच स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप से पहले हौसला बढ़ाने वाले साबित होंगे। हमारे खेल अभी भी सुधार की गुंजाइश है। हम अमेरिका के खिलाफ दो मैचों में अपनी इन खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पहली बार एफआईएच महिला हॉकी प्रो लीग में शिरकत करते हुए अपना अभियान अच्छे नतीजों के साथ खत्म करने में सफल रहेंगी।हमारी टीम स्पेन और नीदरलैंड में होने वाले एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप के लिए वाकई बढिय़ा ढंग से तैयार हो रही है। हमें इस बात की खुशी है कि विश्व कप से ठीक कुछ दिन पहले हमें यूरोप में खेलने और इसके लिए खुद को तैयार करने का मौका मिला।’
इस बीच भारत की महिला हॉकी टीम की उपकप्तान दीप ग्रेस एक्का ने कहा, ‘ अर्जेंटीना के खिलाफ मैच खासे संघर्षपूर्ण रहे। हमें खुशी है कि हम इन मैचों में अपनी योजना पर काबिज रहे और हमने मजबूत अर्जेंटीना के खिलाफ वाकई बढिय़ा प्रदर्शन किया। हम एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में अपने आखिरी मैचों में अमेरिका के खिलाफ सकारात्मक अंदाज में समापन करना चाहते हैं।