
रविवार को चांद दिखने की अपील करते हुए मौलाना हसनअली राजाणी ने सोमवार को ईद-उल-फितर की घोषणा की और दुनिया भर के मुसलमानों को ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं दीं।
रविवार दिल्ली नेटवर्क
मुंबई : ओमान की राजधानी मस्कत से आए शिया उलेमा-ए-हिंद के उपाध्यक्ष एवं ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड कदीम के उपाध्यक्ष मौलाना हसन अली राजाणी ने ऐलान किया है कि ईद सोमवार को होगी। राजाणी ने कहा कि दुनिया के अधिकांश देशों में रविवार को ही तीस दिन के उपवास पूरे हो रहे हैं, इसलिए मैं वहां के लोगों को बधाई देता हूं। जहां तक भारत का प्रश्न है, तो भारत में हमारे शिया भाई अपनी विधिशास्त्रीय समस्या के अनुसार सोमवार तक कहीं न कहीं से चांद ले आएंगे, अन्यथा वे कारगिल या चीन से चांद लाकर ईद जरूर मनाएंगे और हम खुद भी इस के विरोध मे नहीं है कि दुनिया के दूसरे देश जहां हमारे देश के रात और दिन मिलते हैं, उन्हें उस देश के चांद को स्वीकार करना चाहिए। मौलाना हसनअली राजाणी ने कहा कि वैसे भी हमारे मुसलमान भाइयों को ईद की जल्दी होती है, इसलिए मैं अपने सभी मुसलमान भाइयों से रविवार को चांद देखने की अपील करता हूं और उन्हें अग्रिम बधाई देते हुए यह ऐलान करता हूं कि इस सोमवार तक दुनिया के सभी देश में ईद मनाई जा रही होंगी.