- ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दर्ज की छठी जीत
- जादरान का अविजित शतक , राशिद का हरफनमौला खेल अफगनिस्तान के काम न आया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शुरू में मिले जीवनदानों और गर्मी के कारण पैरों की मांसपेशी में आए खिंचाव के बावजूद गजब का जीवट दिखा जड$़े अविजित दोहरे शतक की बदौलत पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने बाजी पलट कर अफगानिस्तान को आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को 19 गेंदों के बाकी रहते नाटकीय ढंग से तीन विकेट से हरा कर आठ मैचों में छठी जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरने वाले मैक्सवेल ने वन डे क्रिकेट विश्व कप की कपिल देव की जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 175 रन की यादगार के बाद संभवत: सबसे यादगार खेल कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला कर दम लिया। मैक्सवेल (अविजित 201रन ) वन डे विश्व कप में दोहरा शतक जडऩे वाले पहले ऑस्ट्रेलिया के पहले और वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल (215 रन) और न्यूजीलैंड मार्टिन गपटिल (अविजित 237रन ) के बाद दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं। सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान का शानदार अविजित शतक और लेग स्पिनर राशिद खान (अविजित 35 रन, 18 गेंद, तीन छक्के व 2/44) हरफनमौला खेल भी अफगानिस्तान के काम नहीं आया। अफगानिस्तान के आठ मैचों में चार जीत और चार हार से मात्र आठ अंक ही रह गए और वह सेमीफाइनल की होड़ से लगभग बाहर हो गया। अफगानिस्तान ने इससे पहले मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 69 रन से, पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को चेन्नै में आठ विकेट से तथा श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।
इब्राहिम जादरान (अविजित 129 रन,143 गेंद, तीन छक्के,आठ चौके) ने राशिद खान (35 रन, 18 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) की मात्र 29 गेंदों में छठे विकेट की 58 रन की असमाप्त तथा रहमत शाह (30 रन, 44 गेंद, एक चौका) के साथ दूसरे विकेट की 83 की भागीदारी से अफगानिस्तान ने टॉस जीत कर पहली बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट पर 291 रन का विशाल स्कोर बनाया। अफगानिस्तान ने बेहद गर्मी के बीच खेले गए मैच में आखिरी दस ओवर में 96 रन बनाए। जादरान वन डे विश्व कप के इतिहास में अफगानिस्तान के लिए शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज गए।
अफगनिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक और अजमतुल्लाह उमरजई ने पहले पॉवरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट मात्र 52 रन पर निकाले और मरनस लबुशेन (14 रन, 28 गेंद, दो चौके) के 15 ओवर के पहली गेंद पर रहमत शाह द्वारा रन आउट किए जाने से पांचवां विकेट 69 पर खो दिया। मैक्सवेल जब छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए तब ऑस्ट्रेलिया ने 8.2 ओवर में चार विकेट 49 रन पर खो दिए थे और अजमतुल्लाह ओमरजई अपने ओवर की शुरू की दो गेंदों पर वॉर्नर(18)को बोल्ड कर अगली गेंद पर और जोश इंग्लिश(0) को जादरान को हाथों कैच कर हैट्रिक पर थे। तब मैक्सवेल ने उनकी गेंद को संभल कर हैट्रिक करने से रोका। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के सामने लेग स्पिनर राशिद खान ने अपने दो ओवर में पहले मरकस स्टोइनस (6) और फिर मिचेल स्टार्क (3) को विकेटकीपर इकरम अलीखिल के हाथों कैच करा कर आस्ट्रेलिया का स्कोर जब 18.3 सात विकेट 91 रन का दिया तब उसकी हार एकदम पक्की नजर आने लगी थे। ग्लेन मैक्सवेल को अपनी पारी के शुरू में स्पिनर नूर खान और राशिद खान की गेंद पर जीवनदान भी मिले। मैक्सेवल ने गजब का जीवट दिखाकर आठवें विकेट के कप्तान पैट कमिंस के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 202 रन की असमाप्त भागीदारी कर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को सात विकेट पर 293 पर पहुंचा मैच जिताकर ही दम लिया। मैक्सवेल 128 गेंद खेल कर दस छक्कों और 21 चौकों की मदद से 201 रन बनाकर और कप्तान कमिंस 68 गेंद खेल एक छोर थामे मात्र एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर अविजित रहे। मैक्सवेल ने ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान के नौवें ओवर की अंतिम पूर्व गेंद पर छक्का जड़ा कर अपना दोहरा शतक पूरा करने के साथ ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई। कमिंस ने टेस्ट मैच की तरह एक छोर थामे रखा जबकि रन बनाने की पूरी जिम्मेदारी अकेले मैक्सवेल ने संभाली और ऑस्ट्रेलिया की यादगार जीत के नायक बन गए।
नवीन ने अपने पहले ओवर की दूसरी कोण बनाते ट्रेविज हेड(0) को खेलने के लिए मजबूर विकेटकीपर अलिखिल के हाथों कैच कराया और अपने तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर खतरनाक होते दिख रहे मिचेल मार्श (24 रन, 11 गेंद, दो छक्के, दो चौके) को गिरने के बाद तेजी से भीतर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 43 कर दिया। तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह उमरजई ने मेडन इन ओवर से आगाज करने के बाद अपने दूसरे तीसरे ओवर की पहली ही तेजी से स्विंग और रफ्तार से फेंकी भीतर आती गेंद पर डेविड वॉर्नर (18 रन, 29 गेंद, तीन चौके) को बोल्ड किया और अगली गेंद को तेजी से बाहर निकाल कर जोश इंग्लिश (0) को विकेटकीपर जादरान के हाथों दूसरी स्लिप में लपकवा कर पारी के नौवें आवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 49 रन कर दिया और अगली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल बुरी तरह चूके और आउट होते बचे और अजमतुल्लाह उमरजई अपनी हैट्रिक लेने से चूक गए। दरअसल वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गंवाना मैच का एक अहम मोड़ साबित हुआ। शुरू के ओवर के बाद अजमतुल्लाह उमरजई का गेंदबाजी विश्लेषण था 3-1-16-2 । शुरू के दस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट मात्र 52 रन पर खो दिए थे। नवीन उल हक का पहला स्पैल था 5-0-24-2। ऑस्ट्रेलिया के शुरू के चारों विकेट अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन और उमरजई ने खासतौर पर आठ ओवर ओवर में निकाले।
इससे पूर्व 21 बरस के जादरान की तारीफ करनी होगी उन्होंने अपनी उम्र से कहीं अधिक परिपक्व खेली और वानखेड़े की पिच की थाह पाने के बाद उसी के मुताबिक अपने स्ट्रोक खेले। जादरान ने जोश हेजलवुड के आठवें और पारी के 44 वें ओवर की अंतिम की गेंद को मिडऑफ पर खेल कर दो रन दौड़ कर 131 गेंद खेल कर सात चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। शतक बनाने के बाद जादरान ने अगली 12 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से 28 रन और बनाए। जादरान की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनकी आलोचना जरूर की जा सकती है लेकिन उन्होंने अकेले ही अफगानिस्तान को पारी को संभाले रखा। ऑस्ट्रेलिया ने बीच के ओवर में विकेट भले ही नहीं लिए लेकिन खासतौर पर जोश हेजलवुड और ऑफ स्पिनर ग्लेन मैक्सवेल ने सधी हुई गेंदबाज जरूर की। जादरान ने पहले विकेट के लिए अपने सलाम जोड़ीदार रहमतुल्लाह गुरबाज (21 रन, 25 गेंद, दो चौके)के साथ 38 रन, रहमत शाह के दूसरे विकेट के साथ 83 ,कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (26 रन, 43 गेंद, दो चौके) के साथ तीसरे विकेट 52 तथा अजमतुल्लाह उमरजई(22 रन, 18 गेंद, दो छक्के) के साथ चौथे विकेट 27 तथा मोहम्मद नबी (12 रन, 10 गेंद, एक छक्का) के साथ 23 रन की छोटी पर बड़ी भागीदारी की। गुरबाज ने जोश हेजलवुड की कूल्हे तक आई गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में डीप बैकवर्ड स्कवॉयर पर मिचेल स्टार्क को कैच थमाया और अफगाानिस्तान ने पहला विकेट 38 रन पर खोया। हशमतुल्लाह को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड कर अफगानिस्तान का स्कोर जब 38 वें ओवर तीन विकेट 173 रन कर दिया। अजमतुल्लाह उमरजई तेज अंदाज में खेले और लेग स्पिनर एडम जम्पा की गेंद को उड़ाने के फेर में मैक्सवेल को कैच थमा बैठे। हेजलवुड (2/39) ने मोहम्मद नबी को बोल्ड कर अफगानिस्तान का स्कोर 46 वें ओवर में पांच विकेट पर 233 कर दिया।