मैक्सवेल ने जड़ा वन डे विश्व कप के इतिहास का सबसे तेज शतक, वॉर्नर का लगातार दूसरा शतक

  • वॉर्नर ने शतक जडऩे में की सचिन की बराबरी, पॉन्टिंग को पीछे छोड़ा
  • ऑस्ट्रेलिया ने बनाए आठ विकेट पर 399 रन

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर के लगातार दूसरे शतक और ग्लेन मैक्सवेल के वन डे क्रिकेट विश्व कप इतिहास के सबसे तेज शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में राउंड रॉबिन लीग मैच में पहले बल्लेबाजी की दावत पाकर 50 ओवर में विकेट पर आठ विकेट पर 399 रन का पहाड़ का स्कोर बनाया। मैक्सवेल इसके साथ ही वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जडऩे वाले बल्लेबाज बन गए । ग्लेन मैक्सवेल ने नीदरलैंड के तेज और स्पिन गेंदबाजों की गेंदों पर फिरोजशाह कोटला मैदान की पिच स्विच हिट और रिवर्स स्वीप कर बेहतरीन इस्तेमाल कर यहां मौजूद दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। मैक्सवेल ने पारी के 49 वें नीदरलैंड के दूसरे सबसे कामयाब गेंदबाज बास डी लिडे (2/115 रन) के दसवें और आखिरी ओवर में तीन छक्कों और दो चौकों सहित कुल 28 रन बना अपना शतक पूरा किया। डी लिडे एक वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में दुनिया में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए।

सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (104 रन, 93 गेंद, 11 चौके तीन छक्के) व अनुभवी स्टीव स्मिथ (71 रन, 68 गेंद, एक छक्का , नौ चौके ) के साथ तेजी से 120 गेंदों में 132 रन तथा मैक्सवेल (106रन, 44 गेंद, 8 छक्के, नौ चौके) की कप्तान पैट कमिंस (12 रन) के साथ मात्र 43 गेंदों में सातवें विकेट की 103 रन की भागीदारियों से ऑस्ट्रेलिया के पहाड़ के से स्कोर की नींव रखी। वॉर्नर ने अपना शतक 91 गेंद खेल, 3 छक्कों और 11 चौकों की मदद से पूरा किया वहीं मैक्सवेल ने अपना शतक मात्र 40 गेंद खेल कर आठ छक्कों और और आठ चौकों की मदद से पूरा किया। नीदरलैंड के भारतीय मूल के नई गेंद से गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर आर्यन दत्त ने स्मिथ को कट कर मजबूर कर उन्हें बैकवर्ड पॉइंट पर वॉन डेर मर्व के हाथों कैच कर उनकी वॉर्नर की खतरनाक होती भागीदारी को तोड़ा। वॉर्नर ने तेज गेंदबाज लोगान वॉन बीक की गेंद नीची कोण बनाती गेंद को को उड़ाने के फेर में आर्यन दत्त को फाइन लेग पर कैच थमा आउट होने से पहले मौजूदा वन डे विश्व कप का दूसरा शतक जड़ा। वॉर्नर इसके साथ ही सचिन तेंडुलकर के वन डे विश्व कप में छह शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर इसके इतिहास में सबसे ज्यादा जडऩे में दूसरे स्थान पर पहुंच गए। वॉर्नर (छह शतक ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वन डे विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक जडऩे में रिकी पॉन्टिंग (पांच शतक) को पीछे छोड़ा। अब भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम वन डे विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा सात शतक हैं। वॉर्नर का यह वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 22 वां शतक है। वॉर्नर ने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भी शतक जड़ा। वॉर्नर के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने पांचवां विकेट 267 पर खोया।

इससे पूर्व तेज गेंदबाज बास डी लिडे ने आक्रामक अंदाज में खेल रहे मरनस लबुशेन (62 रन, 47 गेंद,, दो छक्के, 7 चौके) को बैकवर्ड पॉइंट पर आर्यन दत्त के हाथों और अगले ओवर में जोश इंग्लिश (14 रन, 12 एक छक्का, एक चौका) को मिड ऑन पर कैच कर ऑस्ट्रेलिया पर कुछ लगाम लगाई। ऑस्ट्रेलिया ने पारी के आखिर में लबुशेन, इंग्लिश और वॉर्नर के रूप में तीन विकेट पांच ओवर में 23 रन जोड़ कर खोए। कैमरून ग्रीन (8) को एंजेलब्रेक्ट ने रनआउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.2 वें ओवर छह विकेट पर 290 कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मौजूदा स्टीव स्मिथ और मरनस लबुशेन (62, 47 गेंद, दो छक्के) ने भी मौजूदा विश्व कप में अपना अपना पहला अद्र्धशतक जड़े। वॉर्नर और मैक्सवेल दोनों ही अपना अपना शतक पूरा करने के बाद नीदरलैंड के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज लोगान वॉन बीक(4/74) का शिकार बने। वॉर्नर पारी के 40 वें ओवर में बीक की गेंद को पैडल कर उड़ाने के फेर में आर्यन दत्त के हाथों फाइन लेग पर और मैक्सवेल पारी के आाखिरी ओवर की तीसरी परं बीक की गेंद को लॉन्ग ऑफ के उपर से उड़ाने के फेर में एंजेलब्रेक्त के हाथों लपके गए और अगली गेंद मिचेल स्टार्क(0) को एकरमैन ने लपका और ऑस्ट्रेिलया का स्कोर 8 विकेट पर 393 हो गया।