रविवार दिल्ली नेटवर्क
चंदौली : चंदौली में नव निर्मित बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज में आगामी 01 अक्टूबर से एकेडमिक सत्र की शुरूआत होने जा रही है। 325 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस मेडिकल कॉलेज का 6 अक्टूबर 2021 को सीएम योगी ने शिलान्यास किया था।
चंदौली के जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने नौबतपुर क्षेत्र में स्थित बाबा कीनाराम राजकीय स्व वित्तपोषित मेडिकल कॉलेज का कल निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने सभी फैकल्टी के बारे में प्राचार्य से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि बीते 10 सितंबर 2024 को मेडिकल कॉलेज को 100 सीट पर मान्यता मिल गई है। आगामी 01 अक्टूबर, 2024 से यहां शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने जा रहा है। नए शैक्षणिक सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए 100 सीटों पर नीट के थ्रू दाखिले भी शुरू होंगे।