रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से मकर संक्रांति पर स्टुडेंट्स के संग-संग गुरूजनों ने भी उड़ाई पतंग, सीसीएसआईटी में भी रही लोहड़ी की धूम
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के तीर्थंकर महावीर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के हॉस्टल्स और कैंपस के अलावा तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, सीसीएसआईटी सरीखे कॉलेजों में लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पारम्पारिक तरीके से मनाए गए। इनमें स्टुडेंट्स की सर्वाधिक भागीदारी रही। मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज़ हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल और ओल्ड गर्ल्स हॉस्टल में लोहड़ी का त्यौहार उत्साह के संग मनाया गया। लोहड़ी प्रज्जवलन के बाद स्टुडेंट्स ढोल की थाप पर लोहड़ी के गानों पर खूब थिरके। स्टुडेंट्स ने तिल, गुड़, मूंगफली, पॉपकॉर्न आदि पारंपरिक वस्तुएं लोहड़ी को अर्पित कीं। लोहड़ी अनुष्ठान के संग-संग सामूहिक मिलन का पर्व भी है। टीएमयू हॉस्टल्स में बड़ी संख्या में पंजाबी छात्र-छात्राएं रहते हैं। लोहड़ी पर डॉ. करुणा जैन के संग-संग प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, प्रो. सीमा अवस्थी, प्रो. अमित सराफ, डॉ. आशुतोष, डॉ. रत्नेश जैन, डॉ. नम्रता जैन, डॉ. मधुसूदन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। लोहड़ी में एमबीबीएस के स्टुडेंट्स- रोहिन अग्रवाल, आकाश पुरी, वेद प्रकाश, राहुल कुमार, दिव्यांश मेहरोत्रा आदि की भी भागीदारी रही, गर्ल्स हॉस्टल्स की ओर से लोहड़ी पर मेडिकल की छात्राओं- अर्शदीप कौर, हिमांशी कौर, आन्या जैन, सुष्मिता यादव, सोनम कुमारी, स्नेहा श्रीवास्तव, तनु कुमारी ने जमकर नृत्य किया।
तीर्थंकर महावीर डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में मकर संक्रांति पर न केवल स्टुडेंट्स बल्कि गुरूजनों ने भी रंग-बिरंगी पतंग उड़ाई। डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन ने कहा, मकर संक्रांति सरीखे आयोजन से स्टुडेंट्स में टीम भावना, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। इस मौके पर डेंटल के प्रिंसिपल प्रो. प्रदीप तांगड़े, डॉ. विकास सिंह, डॉ. दीपक ठाकुर, डॉ. सिवान सतीश, डॉ. कार्तिकेय सक्सेना, डॉ. अभिनय अग्रवाल, डॉ. सौभाग्य अग्रवाल, डॉ. जैनुअल, डॉ. शुभम मिश्रा आदि की मौजूदगी रही। स्टुडेंट्स को रेबड़िया बांटकर मुंह मीठा कराया गया। इसके अलावा सीसीएसआईटी में भी लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सीसीएसआईटी में डीन प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. शंभू भारद्वाज, डॉ. संदीप वर्मा, श्री नवनीत विश्नोई, श्री ज्योति रंजन लाभ, श्री हरजिंदर सिंह, श्री अनुज राघव, श्रीमती शिखा गंभीर आदि मौजूद रहे। एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई देते हुए मूंगफली, रेबड़ी, गजक आदि का वितरण किया गया।





