प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा का पाठ्यक्रम अब हिन्दी में भी उपलब्ध होगा

Medical education courses in the medical colleges of the state will now be available in Hindi also

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जोधपुर : प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा शिक्षा का पाठ्यक्रम अब हिन्दी में भी उपलब्ध होगा। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी माध्यम में भी चिकित्सा शिक्षा शुरू किए जाने की सूचना जारी कर दी है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि पहले चरण में मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध डॉ. सम्पूर्णानंद मेडिकल कॉलेज, जोधपुर और बाड़मेर मेडिकल कॉलेज में इस सुविधा का शुभारम्भ कर दिया गया है।

इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को विकल्प के आधार पर अंग्रेजी और हिंदी माध्यम में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि ग्रामीण पृष्ठभूमि या हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों को अंग्रेजी माध्यम में संचालित आयुर्विज्ञान पाठ्यक्रमों में अध्ययन को लेकर कठिनाई होती थी। इसे ध्यान में रखते हुए हिंदी माध्यम में भी इन पाठ्यक्रमों के संचालन की घोषणा बजट में की गई थी। जल्द ही अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी यह सुविधा प्रारम्भ हो सकेगी।