रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 के स्पोर्ट्स में भी भावी डॉक्टर्स का कड़के की ठंड के बावजूद उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल,बास्केटबॉल,थ्रोबाल, कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस सरीखे दो दर्जन से अधिक मुकाबलों में मेडिकल स्टुडेंट्स ने जबर्दस्त परफॉर्मेंस दी। डे-नाइट में आउटडोर और इंडोर में हो रही इन प्रतियोगिताओं में स्पोर्ट्स के संग- संग क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट्स भी हो रहे हैं। उल्लेखनीय है, एरिदमिया -2025 में एमबीबीएस के फर्स्ट ईयर से लेकर फाइनल ईयर तक के स्टुडेंट्स अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
वॉलीबॉल में द्वितीय वर्ष बनाम चतुर्थ वर्ष (नया बैच ) के बीच हुए छात्रों के मुकाबले में चतुर्थ वर्ष, प्रथम वर्ष और इंटर्न्स के बीच मुकाबले में प्रथम वर्ष,खो-खो में प्रथम वर्ष को पराजित करके तृतीय वर्ष,फुटबॉल के मुकाबले में चतुर्थ वर्ष (नया बैच) बनाम तृतीय वर्ष चतुर्थ वर्ष ,द्वितीय वर्ष और प्रथम वर्ष के बीच मैच में द्वितीय वर्ष,बास्केटबॉल में तृतीय वर्ष बनाम प्रथम वर्ष मुकाबले में तृतीय वर्ष की ब्वॉयज टीम विजेता रही।
गर्ल्स के वॉलीबॉल मैच में द्वितीय वर्ष को हराकर प्रथम वर्ष की टीम विजेता रही। इसके अलावा तृतीय वर्ष बनाम चतुर्थ वर्ष (पुराना बैच) के बीच मैच में चतुर्थ वर्ष विजेता रहा।बास्केटबॉल में चतुर्थ वर्ष (नया बैच) ने तीसरे वर्ष को हरा दिया। इसके अलावा चतुर्थ वर्ष (नया बैच) को प्रथम वर्ष ने पराजित कर दिया। थ्रोबॉल में प्रथम वर्ष को द्वितीय वर्ष हरा दिया। द्वितीय वर्ष ने तृतीय वर्ष पर जीत हासिल कर ली। चतुर्थ वर्ष (नया बैच) बनाम चतुर्थ वर्ष (पुराना बैच) मुकाबले में चतुर्थ वर्ष (पुराना बैच) की टीम विजेता रही। खो-खो में चतुर्थ वर्ष (नया बैच) ने तृतीय वर्ष पराजित कर दिया।





