रविवार दिल्ली नेटवर्क
मेरठ : मेरठ के बहादरपुर गांव की रहने वाली अन्नू रानी पेरिस ओलिंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। अन्नू रानी ने इससे पहले 2023 एशियाई खेलों में महिला भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था। अन्नू रानी का पेरिस ओलिंपिक तक का सफर आसान नहीं था। दरअसल इसकी शुरूआत गांव की पगडंडी और गन्ने से बने भाले से शुरू हुआ था । पेरिस ओलंपिक में जाने पर अन्नू रानी के माता पिता और भाभी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके परिवार को पूरा विश्वास है कि वह गोल्ड मेडल जीतकर अपने गांव, शहर और देश का नाम रोशन करेंगी।