16 दिसंबर को विजय दिवस मनाए जाने की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून/पिथौरागढ़ : जनपद में आगामी 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाए जाने की तैयारियों को लेकर जिला सभागार में एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी रीना जोशी ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि विजय दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम पिथौरागढ़ स्थित उल्का मंदिर परिसर के निकट शहीद स्मारक स्थल पर पूर्वाहन 9 बजे से आयोजित होगा, जहां पर मुख्य अतिथि द्वारा शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे, तथा विद्यालयों के बच्चों द्वारा पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में मार्च पास्ट निकाली जाएगी, विजय दिवस के उपलक्ष में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने नगरपालिका पिथौरागढ़ के अधिकारियों को शहीद स्मारक स्थल पर साफ-सफाई का कार्य किये जाने के निर्देश दिए। वही जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पुष्प चक्र व फूल मालाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके अलावा अन्य व्यवस्थाओं के बावत भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में सीडीओ नंदन कुमार, एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला,कर्नल चंद्र बहादुर पुन ,जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी,कैप्टन बलवंत सिंह सहायक अधिकारी पूर्व सैनिक राजेंद्र बल्लभ जोशी कैप्टन ललित सिंह सेना मेडल कैप्टन दीवान सिंह सेना मेडल कैप्टन लक्ष्मण देवपा आदि उपस्थित थे।