चमोली में सती शिरोमणि माता अनसूया मेले की तैयारियों को लेकर बैठक

Meeting regarding preparations for Sati Shiromani Mata Anasuya fair in Chamoli

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर दो दिवसीय सती शिरोमणि माता अनसूया मेले की तैयारियों को लेकर उप जिलाधिकारी राजकुमार पांडेय की अध्यक्षता में तहसील चमोली सभागार में मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए। सती माता अनुसूया मेला 14 व 15 दिसंबर को आयोजित होगा। बैठक में लोनिवि को अनुसूया पैदल मार्ग, मन्दिर परिसर से अत्री मुनि आश्रम मार्ग और खल्ला-मंडल सड़क को दुरस्त करने के निर्देश दिए गए। जल संस्थान को मंन्दिर परिसर व पैदल मार्ग में पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने, वन विभाग व तहसील प्रशासन को अलाव की व्यवस्था और पुलिस विभाग को यातायात प्रबंधन एवं सुरक्षा के सभी इंतेजाम करने को कहा गया। स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान आवश्यक दवाओं के साथ चिकित्सकों की तैनात करने, जिला पंचायत व नगर पालिका को साफ-सफाई और पैदल रास्ते में अस्थायी शौचालय, विद्युत व उरेडा विभाग को पथ प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।