दीपक कुमार त्यागी
गाजियाबाद : मैनपुरी शहर में सपा के मुखिया अखिलेश यादव के रोड शो के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश के वीर पुरुष क्षत्रिय समाज शिरोमणी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अपमान कर उनकी वीरता की पहचान क्षत्रिय की आनबान शान तलवार पर सपा का झंडा लगाकर जिस तरह का गलत व्यवहार किया गया है, शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह पंथियों को आहत व अपमानित किया है उससे समाज में काफी नाराजगी है, जिस प्रकार का अपमानजनक व्यवहार शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा के साथ किया गया है वह बहुत ही अनुचित है शर्मनाक है। महाराणा प्रताप का नाम भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत ही आदर के साथ लिया जाता है हर वर्ग उनके लिए अपनी आस्था रखता है। उक्त कृत्य की घोर निंदा के साथ प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी के कार्यव्यवस्था के कार्यभार पर कार्य देख रहे सौरभ भट्ट एडीएम फाइनेंस के माध्यम से संस्थाओं को साझा कर ज्ञापन सौंपा गया। इस अपमान जनक कृत्य के लिए ज्ञापन के माध्यम से सद्भावना संरक्षण समिति, अखिल भारतीय राजपूताना, निभा फाउंडेशन, शिक्षा से शिखर तक, व्यापार मंडल, बिग स्माइल फाउंडेशन, पूर्वांचल समिति, प्रयास एक आशा, निभा फाउंडेशन, परमार्थ सेवा संस्थान, उत्थान समिती, सेवा संघ, क्षत्रिय सेवा समिती, शिक्षा से शिखर तक सहित अन्य सामाजिक व्यक्तियों ने इसकी घोर निंदा करते हुए एवं इसके दोषियों को तत्काल पकड़ कर सख्त सजा की मांग की।
इस दौरान रनीता सिंह, प्रदीप चौधरी, अनिल जैन, बाल किशन गुप्ता, अनिल सांवरिया, पंडित अशोक भारतीय, राजू छाबड़ा, संजीव लाहोरिया, संदीप बंसल, रजनीश बंसल, सुरेश महाजन, प्रदीप सिसोदिया, निभा श्रीवस्तव, ठाकुर विजेंद्र सिंह भाटी, जयश्री सिन्हा, बीना सिमरन रंधावा, पूनम सिंह, मनोज कुमार, सतेन्द्र सिंह, सीपी सिंह, प्रमोद शिशौदिया, संतोष राणा, अनीता विश्वास, स्वाती चौरसिया, रजनी जोशी, रेहा डिमरी, उषा नेगी, जितेंद्र सिंह, आरती गौर, मोनिका खोसला, रूपाली गुप्ता, ममता , सविता पांडे, सीमा चौहान, रेखा गोयल, महक मारवाह, सोमपाल सिंह भाटी, ऋषिपाल सिंह भाटी, सूरज पाल सिंह, शीशपाल सिंह राणा, अजीत सिंह, राजकुमार सिंह भाटी, नागेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, लाखन सिंह, किशन सिंह, संजय सिंह भाटी आदि लोग मौजुद रहे।