मेंटल कंडिशनिंग विशेषज्ञ पैडी अपटन भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ मिलकर काम करेेंगे

  • अपटन बोले, टीम की मानसिक मजबूती को बढ़ाने में योगदान करने के लिए उत्साहित
  • एशियाई खेलों से पहले अपटन के साथ सत्र हौसला बढ़ाने वाला

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : जाने- माने मेंटल कंडिशनिंग विशेषज्ञ पैडी अपटन को हॉकी इंडिया ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ जोड़ा है। अपटन अगस्त मे चेन्नै में होने वाली हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी चैंपियनशिप 2023 और हांगजू (चीन) में होने वाले 2023 के एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ मिलकर काम करेेंगे। भारतीय पुरुष हॉकी टीम हांगजू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीत सीधे हांगजू ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के मकसद से उतरेगी। अपटन के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम को एशियाई खेलों जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए मानसिक रूप से मजबूती से तैयार करने के लिए काम करेंगे। एशियाई खेलों से पहले अपटन के साथ अभ्यास सत्र भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हौसला बढ़ाने वाला साबित होगा। दक्षिण अफ्रीका के पैडी अपटन फिलहाल साई बेंगलुरू में चल रहे सीनियर पुरुष हॉकी कोर ग्रुप के संभावितों के शिविर में 1 जुलाई से तीन चरणों में मेंटल कंडीशनिंग सत्र आयोजित करेंगे। पैडी अपटन ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम के साथ करीब रूप से जुड़ कर काम करने की बाबत कहा, ‘ मैं भारतीय हॉकी टीम और हॉकी इंडिया के साथ काम करने का मौका दिए जाने पर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैंने हाल ही के वर्षों में भारतीय हॉकी की शानदार प्रगति देखी है। मैं भारतीय हॉकी टीम की मानसिक मजबूती और मनोवैज्ञानिक कौशल को बढ़ा उसकी कामयाबी में योगदान करने के लिए उत्साहित हूं।’

पैडी अपटन भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में भी अलग-अलग टीमों के साथ मेंटल कंडिशनिंग विशेषज्ञ काम कर चुके हैं। अपटन का बतौर कोच अनुभव और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। 54 बरस के कैपटाउन (दक्षिण अफ्रीका ) के बाशिंदे अपटन की बेहतरीन कोच , लेखक, वक्त खेल मनोविज्ञान की शानदार पृष्ठïभूमि है। उन्होंने खिलाडिय़ों की क्षमता को बताने के साथ टीमों में जीत की सोच की बढ़ावा देने की क्षमता वाले कोच के रूप में अलग नाम कमाया है। अपटन ने भारतीय क्रिकेट टीम को 2011 के आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में 28 बरस फिर खिताब जीतने वाले अहम भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पहली बार नंबर 1 बनाने में टीम का मार्गदर्शन का किया था। अपटन ने दक्षिण अफ्रीका को क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर 1 टीम बनाया था। साथ ही पैडी अपटन दक्षिण अफ्रीका की पुुरुष हॉकी टीम, ऑस्ट्रेलिया की पुरुष हॉकी टीम, इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल में एफसी गोवा और एफसी हैदराबाद तथा इंग्लैंड की पुरुष रग्बी टीम के मेंटल ट्रेनिंग कार्यशालाएं आयोजित कर चुके हैं।

अपटन हॉकी टीम को मानसिक रूप से मजबूत बनाने में मदद करेंगे : दिलीप टिर्की
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पूर्व ओलंपियन पदमश्री दिलीप टिर्की ने कहा, ‘ हॉकी इंडिया इस साल होने वाले सभी बड़े टूर्नामेंटों खासतौर पर एशियाई खेलों की तैयारियों के लिए जरा भी कमी नहीं छोडऩा चाहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेरिस ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए हांगजू एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना जरूरी है। हमारी भारतीय टीम को दबाव औैर अपेक्षआों पर खरे उतरने के लिए मेंटल कंडीशनिंग विशेषज्ञ की जरूरत थी। पैडी अपटन भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम को मानसिक रूप से मजबूती बनने में मदद करेंगे। हमारा मानना है बड़े टूर्नामेंटों के लिए खिलाडिय़ों की मानसिक रूप से मजबूती पर खासतौर पर ध्यान देने की जरूरत है। हमें पूरा विश्वास है कि पैडी अपटन की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन से भारतीय टीम बहुत लाभान्वित होगी।’