
रविवार दिल्ली नेटवर्क
संच फाउंडेशन के तत्वावधान में भारतीय भाषा परिषद् सभागार के प्रांगण में “शिक्षा सेवा सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मेधावी छात्रों को सम्मानित करना तथा उनको समाजिक कार्य हेतु प्रेरित करना था ।
संच फाऊंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में 10 वीं और 12 वीं के मेघावी छात्रों को “विद्या रतन सम्मान” और विशेष रूप से हिंदी का मान बढ़ाने वाले छात्राओं को “स्वतंत्र हिंदी सम्मान” से सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में 100 मेधावी छात्रों को मेडल और पुस्तक भेंट स्वरुप दी गयी l सम्मान प्राप्त करने वाले ज्यादातर छात्र सरकारी स्कूल से थे l इस मौके पर सम्मान प्राप्त करने वाले तकरीबन सभी छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे l
कार्यक्रम की शुरुआत राष्टीय गान और गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य से हुई । मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णु दस मित्तल और श्री गोविंद राम अग्रवाल मंच पर उपस्थित रहे ।
मंच पर मौजूद गणमान्य व्यक्तियों ने शिक्षा को समाज निर्माण की सबसे मजबूत नींव बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास जागृत होता है।
इस अवसर पर संच फाऊंडेशन के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करके कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए । बच्चों ने नृत्य, महिला सुरक्षा एक्ट, ताइकोंडो एक्ट, पिरामिड एक्ट जैसी प्रस्तुतियों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बनाए रखा और दर्शकों की खूब तालियाँ बटोरीं ।
इस अवसर पर फाउंडेशन की सचिव ने कहा कि संस्था शिक्षा, समाज सेवा और युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
संच फाउंडेशन की पूरी टीम ने अपने प्रयासों से कार्यक्रम को एक भव्य रूप दिया और एकता, समर्पण, इच्छा और कोशिश का एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अन्य अतिथियों में शामिल रहे डॉ. भुवनेश्वर कुमार शर्मा, डॉ कमलेश जैन, राजेश सिंह, किशन भोजक, रविकांत पांडे, रामपुकर सिंह, संजीव राठी, श्याम राठी, संजय राणा और कुछ अन्य फाउंडेशन के भी सदस्य भी उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त कई स्कूलों की प्रिंसीपल शिक्षक और शिक्षिकाएं भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रही ।