मैसी व अर्जेंटीनी फुटबॉल टीम की विश्व कप की खिताबी कामयाबी को हॉकी विश्व कप में दोहराने की कोशिश : रे

अर्जेंटीना, मलयेशिया, न्यूजीलैंड व मलयेशिया की टीमें भुवनेश्वर पहुंची

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : 2016 की ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना के साथ मलयेशिया, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीमे भुवनेश्वर -राउरकेला में 13 जनवरी से शुरू होने वाले 15वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप में अपना पहला खिताब जीतने की हसरत लिए शुक्रवार को भुवनेश्वर पहुंच गईं। अर्जेंटीना दिसंबर, 2022 के आखिर में लियोनल मैसी की अगुआई में अभी भी कतर में फीफा फुटबॉल विश्व कप जीतने का जश्न मना रहा है ।

हॉकी विश्व कप में इस बार अर्जेंटीना की टीमं खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल ए में है। 2014 में हेग में हॉकी विश्व कप में कांसा अर्जेंटीना का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 2016 की ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना की हॉकी टीम के कप्तान के कप्तानआक्रामक मिडफील्डर मातियाज रे शुक्रवार को कहा, ‘ हम लियोनल मैसी और कतर में दिसंबर , 2022 में फीफा विश्व कप फुटबॉल जीतने वाली अपनी अर्जेंटीना टीम से प्रेरणा लेकर उनकी कामयाबी को हॉकी विश्व कप में दोहराने को कोशिश करेंगे। बेशक यह मुश्किल होगा । हम यह विश्व कप जीतने कर अर्जेंटीना का गौरव बढ़ाने को बेताब हैं।’

अर्जेंटीना के चीफ कोच मरियानो रॉनकॉनी ने कहा, ‘हमारी इस विश्व कप के लिए शिद्दत से तैयारी की है। हमने पिछले साल जनवरी के शुरू में इस विश्व कप के लिए तैयारियां शुरू की थी। हमारी टीम युवा होने के बावजूद खासी संतुलित है। हम उम्मीद करते हैं कि हमने कड़ी मेहनत का सर्वश्रेष्ठï नतीजा मिलेगा।’

नक वुडस की अगुआई वाली और हेड कोच ग्रेग निकॉल के मार्गदर्शन वाली न्यूजीलैंड की टीम पूल सी में नीदरलैंड,चिली और मलयेशिया के साथ है।

विश्व कप में नए अंदाज में आक्रामक हॉकी खेलेंगे: निक वुडस
निक वुडस की अगुआई वाली और हेड कोच ग्रेग निकॉल के मार्गदर्शन वाली न्यूजीलैंड की टीम पूल सी में नीदरलैंड,चिली और मलयेशिया के साथ है। न्यूजीलैंड के कप्तान वुडस ने कहा, ‘हम भुवनेश्वर के साथ ही सीधे इस विश्व कप की तैयारियों में जुट जाएंगे। हम भुवनेश्वर में एफआईएच प्रो हॉकी लीग में मेजबान भारत और स्पेन के खिलाफ खेल चुके हैं। हम पिछली बार के बजाए इस बार विश्व कप में नए अंदाज में आक्रामक हॉकी खेलेंगे।’ वहीं न्यूजीलैंड के हेड कोच निकोल ने कहा, ‘एफआईएच प्रो लीग मैचों ने हमेशा ओडिशा हॉकी विश्व कप के लिए यहां की स्थितियों के मुताबिक ढालन में मदद की। हम विश्व कप से पहले कुछ मैच खेल का खुद को इसके लिए तैयार करंगे। हमारी पूरी टीम फिट है और सभी खिलाड़ी खेलने के लिए उपलब्ध हैं।

मलयेशिया को इस बार विश्व कप में पूल सी में पिछले उपविजेता नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और चिली के साथ रखा गया है। 1975में तीसरे विश्व कप में भारत ने क्वालालंपुर में जब पहली और आखिरी बार पाकिस्तान को हरा विश्व कप जीता था तब मलयेशिया की टीम अपने घर में चौथे स्थान पर रही थी। यही उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन है।

सर्वश्रेष्ठ खेल दिखा इस विश्व कप को यादगार बना सकते हैं: जलील
मलयेशिया के कप्तान मरहान जलील ने कहा,’ हमारी विश्व कप की तैयारियां अच्छी रही है। हम इस विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाकर इसे यादगार बना सकते हैं।’ वहीं मलयेशिया के हेड कोच अरुल एंथनी ने कहा, ‘नीदरलैंड के खिलाफ अपने पूल में खेलने पर मालूम हो जाएगा कि हम कहां खड़े हैं। अपने पूल में न्यूजीलैंड और चिली से खेलना है। हमें अच्छे प्रदर्शन का विश्वास है। हमें विश्व कप में अच्छे आगाज की जरूरत है।’

ऑस्ट्रेलिया- अर्जेंटीना के खिलाफं मैच सबसे मुश्किल : जी
1994 में पहली बार सिडनी में हॉकी विश्व कप में शिरकत करने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम के हेड कोच चेसलिन जी ने अपनी टीम के भुवनेश्वर पहुंचने पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के खिलाफ हमारे पूल ए में मैच सबसे मुश्किल होंगे। विश्व कप में दो जगह -राउरकेला और भुवनेश्वर में खेलना हमारे खिलाडिय़ों के लिए रोमांचक होगा। यदि हमें भारत के खिलाफ खेलने का मौका मिला तो घरेलू दर्शकों की मौजूदगी में यह खासा रोमांचित करना वाला होगा।’ वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डैन कासिम ने कहा,’ हमारी टीम को इस विश्व कप में अपने प्रदर्शन से अपने देश के लोगों का गौरव बढ़ाने का भरोसा है। हम हर मैच में जम कर मुकाबला करेंगे।’