म्हात्रे ऑस्ट्रेलिया जाने वाली भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान, विहान उपकप्तान

Mhatre is the captain of the Indian Under-19 cricket team going to Australia, Vihaan is the vice-captain

भारत अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ तीन वन डे व दो यूथ टेस्ट खेलेगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मुंबई के सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन वन डे क्रिकेट मैचों के साथ दो चार चार दिन के यूथ टेस्ट मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया जाएगी। भारत अंडर 19 में आयुष के सलामी जोड़ीदार के रूप में मात्र 14 बरस की उम्र में आइपीएल में शतक जड़ धमाल मचाने के बाद अभी हाल ही में भारत अंडर 19 टीम के इंग्लैंड दौरे पर भी दमदार प्रदर्शन करने वाले बिहार के वैभव रघुवंशी भी होंगे जबकि पंजाब के विहान मल्होत्रा को 17 सदस्यीय टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया। भारत की अंडर 19 टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहला वन डे मैच 21 सितंबर को, दूसरा वन डे मैच 24 सितंबर को और तीसरा व आखिरी वन डे मैच 26 सितंबर को इयान हीली स्टेडियम, नॉर्थ में खेलेगी। भारत अंडर 19 टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 के खिलाफ पहला यूथ टेस्ट 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक नॉर्थ में और दूसरा व आखिरी यूथ टेस्ट में 7 से 10 अक्टूबर तक खेलेगी।
भारत अंडर 19 टीम अभी हाल ही में इंग्लैंड का कामयाब दौरा कर स्वदेश लौटी है। आयुष म्हात्रे की अगुआई में इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारत अंडर 19 टीम के सदस्य रहे मौल्यराज सिंह चावड़ा, युद्धजीत गुहा (अब स्टैंडबाय) , प्रणव राघवेंद्र व मोहम्मद इनान को अब ऑस्ट्रेलिया दौरे लिए टीम मे जगह नहीं दी गई है। म्हात्रे इंग्लैड अंडर 19 के
खिलाफ ड्रॉ रही यूथ टेस्ट सीरीज में शतक सहित 340 रन बना रन बनाने में शीर्ष पर रहे थे लेकिन इसमें वैभव रघुवंशी नकाम रहे थे। भारत अंडर 19 टीम ने इंग्लैड अंडर 19 टीम से पांच वन डे मैचों की सीरीज 3-2 से जीती थी और इसमें वैभव सूर्यवंशी ने पांच पारियों में एक तूफानी शतक सहित सबसे ज्यादा 355 रन बनाए थे। जबकि तेज गेंदबाज आर एस अंबरीश ने यूथ टेस्ट मे रफ्तार के साथ धार दिखा छह विकेट चटकाए थे।
भारत की ऑस्ट्रेलिया में जाने वाली अंडर 19 टीम में विकेटकीपर बल्लबाज हरवंश सिंह पंगालिया और ऑफ स्पिनर अनमोल जीत सिंह को शामिल किया गया है जबकि नमन पुषपक अेर डी दीपेश ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गुहा, लक्ष्मण, अलंकृत रपवेल और अर्णव बग्गा भारत अंडर 19 टीम में स्टैंडबाय होंगे
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारत अंडर 19 क्रिकेट टीम : आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू(विकटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक,हेनिल पटेल, डी दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उद्धव मोहन, अमन चौहान।
स्टैंड बाय : युद्धजीत गुहा, लक्ष्मण, बी के किशोार, अलंकृत रपोले, अर्णव बग्गा।