‘मिशन माझी’ में मिमोह–मोनिका की जोड़ी लाएगी नया एक्शन-ड्रामा

Mimoh-Monica duo brings a new action-drama in 'Mission Majhi'

मुंबई (अनिल बेदाग) : हिंदी सिनेमा में एक नई और अलग सोच के साथ तैयार हो रही फिल्म “मिशन माझी” ने अपनी शूटिंग पूरी कर ली है। महाराष्ट्र के इगतपुरी में फिल्म के आख़िरी गीत की शूटिंग के साथ ही मेकर्स ने इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट का कैमरा पैक कर दिया।

फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के पुत्र मिमोह चक्रवर्ती मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि ‘खुदा हाफिज 3’ फेम अभिनेत्री मोनिका शर्मा एक अंडरकवर पुलिस ऑफिसर के दमदार किरदार में दिखाई देंगी। सेकेंड लीड में सनी यादव और नीवा मलिक हैं। अनुभवी अभिनेत्री अनिता राज मुख्यमंत्री की भूमिका निभा रही हैं, वहीं फिल्म के टाइटल रोल—खूंखार विलेन माझी—में जीतेंद्र यादव नजर आएंगे, जो इस फिल्म के लेखक और गीतकार भी हैं।

उत्तर प्रदेश के जौनपुर की अलग-अलग लोकेशन्स पर शूट हुई यह फिल्म वी प्रांजल फिल्म क्रिएशन के बैनर तले बनी है। निर्माता विपुल सत्यजीत राय और निर्देशक मनोज जे भाटिया ने कहानी और ट्रीटमेंट को पारंपरिक ढांचे से हटकर पेश किया है। मिमोह का गैरेज मैन वाला संघर्ष और मोनिका की अंडरकवर मिशन की दुनिया—दोनों मिलकर फिल्म को एक नया तेवर देते हैं।

निर्माताओं के मुताबिक, “मिशन माझी” अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी जहां एक्शन, सस्पेंस और मजबूत परफॉर्मेंस का दिलचस्प मेल दर्शकों का इंतजार कर रहा है।