रविवार दिल्ली नेटवर्क
रायसेन : रायसेन नगर के सागर मार्ग पर स्थित वन परिसर में स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल द्वारा टीबी मुक्त पंचायतों को आवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने कहा कि वर्ष 2025 तक रायसेन जिले को एवं मध्यप्रदेश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप टीबी मुक्त करना है और इस दिशा में तेजी के साथ कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले टीबी बीमारी से पीडि़त मरीज को 500 रूपए की राशि मिलती थी जिसे बढ़ाकर अब 1 हजार रूपए कर दिया गया है।
इस अवसर पर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डा प्रभुराम चौधरी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता जमना सेन भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा कलेक्टर अरविंद दुबे एडीशनल एसपी कमलेश कुमार खरपुशे सीएमएचओ डा दिनेश खत्री सिविल सर्जन डा अनिल ओढ जिला क्षय अधिकारी डा यशपाल सिंह बाल्यान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रीतिवाला सोनकर डीपीएम शिखा सराबगी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सहित जिले की 107 ग्राम पंचायतों के सरपंच मौजूद रहे।
स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र पटेल ने बताया की टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान भारत सरकार का एक राष्ट्रीय अभियन है जिसका उद्देश्य त्वरित समय में टीबी बीमारी को खत्म करना है। टीबी उन्मूलन प्रयासों को मजबूत करने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 24 मार्च 2023 को वाराणसी से टीबी मुक्त पंचायत अभियान को प्रारंभ किया था।