- मैं अपना आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जून में खेल चुका हूं
- बीसीबी कोशिश रहा है, मैं महफूज महसूस करूं, बिना रोक टोक देश छोड़ सकूं
- भारत व वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज नहीं खेलूंगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : बांग्लादेश के महानतम और सबसे कामयाब ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में ढाका में खेला जाने वाला टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट होगा। कानपुर मे बांग्लादेश के मेजबान भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट की पूर्व संध्या पर खेल पत्रकारों से बात करते हुए शाकिब ने यह भी कहा कि जून में हुए 2024 टी विश्व कप उनका अपने देश के लिए आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच था। इससे साफ है कि वह भविष्य में अब बांग्लादेश के लिए केवल वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेंगे। मौजूदा सीरीज का कानपुर में शुक्रवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट बांग्लादेश के लिए मेजबान भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट होगा।
शाकिब ने कहा कि उनके लिए टेस्ट और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला खासा भावुक था और इस बाबत उन्होंने बीसीसी अध्यक्ष फारुक अहमद अर गाजी अशरफ हुसैन की अगुआई वाली चयन समिति से बात भी । शाकिब ने कहा, ’अब मैं 37 बरस का हो चुका हूं और मेरे लिए टेस्ट और टी -20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह आगे बढ़ने का सही वक्त है। मैं न तो आहत हूं और न निराश। मैं अब भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज नहीं खेलूंगा, जहां कि अब नए खिलाड़ियों के लिए मौका है। यह 2026 के टी 20 विश्व कप के लिए टीम तैयार करने का मौका है। हम सभी ने मिलकर फैसला लिया है।‘
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी भी टेस्ट सीरीज अभी भी पक्की नहीं है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के अधिकारियों ने बीते हफ्ते आयोजन स्थल का मुआयना करने के बाद अभी भी इसे सुरक्षा मंजूरी नहीं दी है। बांग्लादेश में शेख हसीना की अगुआई वाली अवामी सरकार के खिलाफ विद्रोह और उसे सत्ता से हटाए जाने पर वहां सैकड़ों लोग मारे गए, जिनमें ज्यादा हिंदू थे। शाकिब बांग्लादेश की तत्कालीन अवामी लीग सरकार में सांसद थे। अवामी लीग सरकार का तख्तापलट होने के बाद से कई दिक्कतें झेल रहे शाकिब अल हसन बांग्लादेश से बाहर हैं।
शाकिब अल हसन ने कहा, ‘मैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध हूं लेकिन अब बांग्लादेश में बहुत कुछ हो रहा है और इसीलिए सब कुछ मुझ पर निर्भर नहीं है। मैंने टेस्ट क्रिकेट के लिए अपनी योजना की बाबत बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) से बात की है। खासतौर पर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और घर में मेहमान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बाबत मेरी बीसीबी से बात हुई। मैं सोच रहा हूं यह मेरी आखिरी टेस्ट सीरीज हो सकती है। मैंने बीसीसी अध्यक्ष फारूक अहमद और चयनकर्ताओं से कहा कि यदि मौका है, और यदि मैं खेल सकता हूं तो अगले महीने मीरपुर मेरा आखिरी टेस्ट होगा। बीसीबी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा है कि मैं खेल सकूं और महफूज महसूस करूं और साथ ही बिना किसी रोक टोक के देश छोड़ सकूं। मैं बांग्लादेश का नागरिक हूं और इसीलिए मुझे बांग्लादेश लौटने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। मेरे परिवारजन और करीबी दोस्त चितिंत हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि हालात बेहतर होंगे। इसका कोई हल निकलना चाहिए।‘
यदि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं होती है तो शुक्रवार से भारत के खिलाफ कानपुर में शुरू हो रहा दूसरा व आखिरी टेस्ट शाकिब का बांग्लादेश के लिए आखिरी क्रिकेट टेस्ट होगा हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेले जाने की उम्मीद है। शाकिब ने कहा कि हालिया हफ्ते उनके लिए खासे मुश्किल रहे जब उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। शाकिब ने कहा, ‘मेरे लिए बहुत खासा मुश्किल वक्त रहा। बस अल्लाह जानता है कि मैं अपनी क्रिकेट को लेकर कितना फोकस हू। मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज है। आप जानते हैं कि यह किस तरह का केस है और मैं उस समय कहां था और क्या कर रहा था। मैं इस बाबत बहुत बात नहीं कर सकता।‘