- सनराइजर्स ने कमिंस 20करोड़ 50 लाख , हेड को 6 करोड़ 80 लाख रु.में खरीदा
- भारतीय क्रिकेटरों में हर्षल सबसे महंगे, अनकैप्ड समीर को मिले 8 करोड़ 40 लाख रु.
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया को बीते महीने फाइनल में मेजबान भारत को हरा आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व हरा फाइनल जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 की मंगलवार को दुबई में नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे रिकॉर्ड 24 करोड़ 75 लाख रुपये में बिके जबकि उसके कप्तान पैट कमिंस (20 करोड़ 50 लाख रुपये) में दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर रहे। स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नीलामी में बोली में गुजरात टाइंटस को पछाड़ कर सबसे ज्यादा दाम देकर और कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आरसीबी को पछाड़ अपनी तिजोरी का मुंह पूरी तरह खोल कर खरीदा। सच तो यह है कि आईपीएल 2024 के लिए नीलामी में ऑस्ट्रेलिया की 2023 का वन डे विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाडिय़ों की लॉटरी लग गई और सेमीफाइनल और फाइनल में जीत में मैन ऑफ द मैच रहे ट्रेविज हेड ( छह करोड़ 80 लाख रुपये) को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने बोली में चेन्नै सुपर किंग्स को पछाड़ कर खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने साथ ही श्रीलंका के ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा को एक करोड़ 50 लाख में खरीदा। आईपीएल 2024 के मार्च के आखिरी हफ्ते मे शुरू होकर मध्य मई तक होने की उम्मीद है हालांकि इसकी तारीखों का फैसला भारत में 2024 में होने वाले आम चुनावों की तारीखों पर निर्भर करेगा।
केकेआर को नीलामी में कुल 12 क्रिकेटरों को खरीदना था और उसके पास इसके लिए कुल 32 करोड़ 70 लाख रुपये थे। स्टार्क को नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (केेकेआर) ने गुजरात टाइटंस को क्रिकेट के आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक की तरह लगी रिकॉर्ड बोली में पछाड़ कर अपनी टीम में शामिल किया। स्टार्क को खरीदने के लिए केकेआर ने अपनी करीब एक तिहाई तिजोरी खाली कर दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया को वन डे विश्व जिताने वाली टीम के कप्तान कमिंस को खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पूरा खजाना खोल दिया और अंतत: रॉयल चैलेंजर्स बेगलौर (आरसीबी) मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स को होड़ में पटकनी देकर खरीदा। कमिंस का बेस प्राइस दो करोड़ था और उससे दस गुनी से भी ज्यादा कीमत में बिके और यह लगभग तय है कि 2024 की आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते दिखें।
भारतीय क्रिकेटरों में ऑलराउंडर हर्षल पटेल सबसे महंगे 11 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने बेस प्राइस दो करोड़ से करीब साढ़े पांच गुना ज्यादा कीमत में बिके और उन्हें पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस और चेन्नै सुपर किंग्स को नीलामी में पछाड़ कर खरीदा। वहीं भारत के तेज गेंदबाज शिवम मावी को लखनउ सुपर जायंटस ने छह करोड़ 40 लाख में और उमेश यादव को गुजरात जायंटस ने पांच करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा। भारतीय ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर (चार करोड़ रुपये) को चेन्नै सुपर किंग्स ने खरीदा।
भारत के अनकैप्ड क्रिकेटरों में विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी को सभी को चौंकाते हुए चेन्नै सुपर किंग्स ने आठ करोड़ 40 लाख रुपये, शाहरुख खान को गुजरात टाइटंस ने सात करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा जबकि शुभम दुबे को राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ 80 लाख तें बिके जबकि तीनों का ही बेस प्राइज मात्र 20 लाख रुपये था। चेन्नै सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरल मिचेल को 14 करोड़ रुपये में, न्यूजीलैंड के आ़लराउंडर रचिन रवींद्र (एक करोड़ 80 लाख रुपये) को सस्ते में ही खरीदा। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को केकेआर उनके बेस प्राइस मात्र 50 -50 लाख रुपये खरीदा। वही तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद ने एक करोड़ 60 लाख में खरीदा।
पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वॉक्स को चार करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने हैरी ब्रुक्स को चार करोड़ रुपये और दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ट्रस्टन स्टब्ज को उनके बेस प्राइस मात्र 50 लाख रुपये में खरीदा। वेस्ट इंडीज के टी-20 कप्तान रॉमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स ने बोली में केकेआर को पछाड़ सात करोड़ 40 लाख में खरीद कर अपनी आधी तिजोरी खाली कर दी। वेस्ट इंडीज को तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को नीलामी में लगी बोली में आरसीबी ने लखनउ सुपर जायंटस और दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ कर 11 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा,
गुजरात टाइटंस ने अफगानिस्तानी ऑलराउंडर अजमतुलही उमरजई को उनके बेस प्राइस मात्र 50 लाख तें खरीदा। मुंबई इंडियंस ने श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका को को चार करोड़ 60 लाख रुपये में, दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर जेराल्ड कोइत्जी को पांच करोड़ रुपये में खरीदा।
सनराइजर्स हैदराबाद के पास कुल छह खिलाडिय़ों को नीलामी में खरीदना था और इसके लिए उसके कुल 34 करोड़ रुपये थे और इसमें से उसने लगभग 80 फीसदी से ज्यादा अकेले कमिंस को खरीदने में खर्च कर दिए थे। कमिंस अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर ध्यान लगाने के लिए 2023 आईपीएल से बाहर रहे थे लेकिन इससे पहले 2020 में केकेआर ने उन्हें नीलामी में 15 करोड़ 50 लाख में खरीदा था।