
मोहित त्यागी
मेरठ : एमएलसी दिनेश कुमार गोयल, सभापति प्रदेशीय विधुत व्यवस्था संबंधी जॉच समिति की अध्यक्षता में आज विकास भवन मेरठ में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के साथ व डा0 विजय कुमार सिंह जिलाधिकारी मेरठ एवं मेरठ, बागपत, हापुड जिले से विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ मिलकर जनपद मेरठ, बागपत, हापुड के विधुत विभाग से सम्बन्धी विभागीय कार्यो की समीक्षा की गयी, बैठक के दौरान पिछले तीन वर्षो में किये गये कार्यो के बारे मे अवगत कराया गया। इससे पहले सभागार पहुॅचने पर सभापति दिनेश गोयल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मेरठ, बागपत जिले के विधुत विभाग के उपभोक्ताओं द्वारा अपनी समस्याओं से सभापति को अवगत कराया जिस पर उन्होने तत्काल अधिकारियों से उनका समाधान करने हेतु आदेश दिया। मेरठ पहुॅचनें पर कार्यकत्ताओं ने फूल माला व पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। सभापति दिनेश कुमार गोयल ने कहा कि उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न आये इस पर अधिकारी विशेष रूप से ध्यान दें।
इस बैठक के दौरान सभापति दिनेश कुमार गोयल के साथ विजय बहादुर पाठक, अश्विनी त्यागी, सदस्यगण विधान परिषद रतनलाल व विधुत विभाग से सम्बन्धित सभी उच्चाधिकारी मौजूद रहें।