एमएलसी दिनेश कुमार गोयल ने अपने समर्थको, पार्टी कार्यकर्ताओं व पत्रकारों के साथ ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी

MLC Dinesh Kumar Goyal watched the film 'The Sabarmati Report' with his supporters, party workers and journalists

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : भाजपा के एमएलसी दिनेश कुमार गोयल अपने समर्थकों, भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं व पत्रकार बंधुओं के साथ वी0वी0आईoपी मॉल राजनगर एक्सटेंशन में गुजरात के गोधरा कांड पर बनी ’द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी। इस अवसर पर दिनेश कुमार गोयल द्वारा कहा गया कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म में सच्चाई को बहुत साहस के साथ, बेबाकी से दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि झूठ की उम्र तब तक होती है, जब तक सच का सामना नहीं होता। मैं इस प्रभावशाली फिल्म के पीछे की पूरी टीम के प्रयासों की सराहना करता हूं, जो न केवल सच्चाई को उजागर करती है बल्कि गोधरा त्रासदी के पीड़ितों को हार्दिक श्रद्धांजलि भी देती है।

दिनेश गोयल ने कहा कि मैं सभी से इस फिल्म को अपने परिवार और दोस्तों के साथ देखने का भी आग्रह करता हूं।