खोले के हनुमान मंदिर परिसर में रोप वे पर मॉक ड्रिल किया गया

Mock drill conducted on rope way in Hanuman temple complex of Khole

रविवार दिल्ली नेटवर्क

जयपुर : राजस्थान में जयपुर के खोले के हनुमान मंदिर परिसर में रोप वे पर कल जिला प्रशासन की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर शैफाली कुशवाह के नेतृत्व में हुई इस मॉक ड्रिल में नागरिक सुरक्षा विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकाला गया।

श्रीमती कुशवाह ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान जवानों और स्वयं सेवकों ने अपने कौशल, तकनीक और प्रतिभा के दम पर ऊंचाई पर रोप वे की ट्रॉली में फंसे हुए यात्रियों तक समय रहते सहायता पहुंचाई। इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य रोप वे जैसी ऊंचाई वाले स्थानों से प्रभावितों के सकुशल रेस्क्यू के लिए जरूरी इंतजामों को सुनिश्चित करना है।