
रविवार दिल्ली नेटवर्क
लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एनडीए के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद पहला बजट 23 जुलाई को ही पेश किया जाएगा। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी इस बार भारतवासियों को क्या देंगे? इस पर सभी का ध्यान है।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का अनुपूरक बजट 23 जुलाई को पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने जानकारी दी कि बजट 12 अगस्त को खत्म होगा।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र अभी संपन्न हुआ है। इस सत्र में नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह, राष्ट्रपति का अभिभाषण और चर्चा हुई. इसके बाद सत्र स्थगित कर दिया गया। अब 22 जुलाई से दोबारा सत्र शुरू होगा। इस बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया था। उसके बाद एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट भी पेश किया जाएगा। वह लगातार सात बार केंद्रीय वित्त मंत्री के रूप में बजट पेश करने वाली पहली व्यक्ति होंगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई लगातार 6 बार बजट पेश कर चुके हैं।
इस बजट में आम लोगों को क्या मिलेगा? इस पर सभी का ध्यान है। इस साल के लोकसभा चुनाव में कम सीटों पर सफलता मिलने के कारण बीजेपी को सहयोगी दलों की मदद से सरकार बनानी पड़ी। इसलिए इस पहले बजट का खास महत्व है. इस बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी सौगात की उम्मीद है। ऐसे में कामकाजी वर्ग का फोकस इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव पर रहने वाला है। इसके अलावा बजट में महिलाओं और लाभार्थी वर्ग के लिए भी कई बड़ी सौगातें मिलने की संभावना है।