कन्नौज जिले में आयुष्मान भवः के तहत 1000 से अधिक पुरुष-स्त्री और बच्चे हुए लाभान्वित

More than 1000 men, women and children benefited under Ayushman Bhava in Kannauj district

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कन्नौज जिले में रविवार को शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी 14 साुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयुष्मान भवः के तहत विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 1070 मरीजों को लाभ पहुंचाया गया, इसमें 463 पुरुष, 428 महिलाएं और 179 बच्चे शामिल हैं। साथ ही जनपद के समस्त 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं 03 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ।

नोडल अधिकारी, आरोग्य स्वास्थ्य मेला डाॅं0 जितेन्द्र कुमार, उप मुख्य चिकित्साधिकारी एवं समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले में आने वाले रोगियों की निःशुल्क जाँच, उपचार, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण परिवार कल्याण, हैपेटाईटिस बी एवं सी कार्ड टेस्ट, टी0बी0 सम्भावित रोगियों की जाॅंच, नेत्र रोगियों का परीक्षण, गोल्डन कार्ड आदि सेवाएं प्रदान की गयी। मेला में कुल 1168 मरीजों जिनमें 516 पुरूष, 459 महिलाऐं और 193 बच्चों को लाभान्वित किया गया। पंजीकृत रोगियों में से 105 रोगियों की कोविड-19 की जाँच की गयी। आयुष्मान योजना के तहत 32 गोल्डन कार्ड बनाकर वितरित किये गये, प्रत्येक केन्द्र पर चिकित्सकों के अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मी उपस्थित रहे।