7 लाख से अधिक परिवारों को मिल रहा राशन

More than 7 lakh families are getting ration

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम योजना से 20 अनुसूचित जनजाति बहुल जिलों में 89 विकासखण्डों के 6575 शासकीय उचित मूल्य दुकान विहीन ग्रामों में 7 लाख 13 हजार परिवारों को वाहन द्वारा राशन का वितरण किया जा रहा है। ग्रामवार वितरण की दिनांक एवं स्थल का निर्धारण संबंधित जिले के कलेक्टर द्वारा किया जाता है।

श्री राजपूत ने बताया है कि इस कार्य में लगे वाहनों का संचालन अनुसूचित जनजाति के युवकों द्वारा ही किया जाता है। शासन द्वारा इन युवकों को एक टन क्षमता के वाहन पर 24 हजार और 2 टन क्षमता के वाहन पर 31 हजार रूपये प्रतिमाह किराया का भुगतान भी किया जाता है। राशन वितरण 472 वाहनों के माध्यमों से किया जा रहा है।