रविवार दिल्ली नेटवर्क
शाहपुरा : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि गौमाता का सनातन संस्कृति में हमेशा से सर्वोच्च स्थान रहा है। गाय को आर्थिक समृद्धि, कृषि और आयुर्वेद का आधार और पर्यावरण संरक्षक माना गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश में गौवंश संरक्षण और गोपालकों की सहायता के लिए लगातार अहम निर्णय ले रही है जिससे गौवंश का संरक्षण और संवर्द्धन सुनिश्चित हो सके।
श्री शर्मा शाहपुरा के कोटड़ी में श्री सुरभि गौ-चिकित्सालय, गौ गृह और आईटीआई भवन के उद्घाटन और सामुदायिक भवन और किसान प्रशिक्षण सभागार के विस्तार कार्य के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में गौवंश संरक्षण और गोपालकों की सहायता के लिए जरूरी कदम उठा रही है।
श्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार संकल्प पत्र तथा बजट में किए गए सभी वादों को धरातल पर उतारने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने आश्वस्त किया कि संकल्प पत्र में किए प्रत्येक वादे को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेपरलीक प्रकरणों में एसआईटी द्वारा अब तक 115 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन प्रकरणों में छोटी मछलियां ही नहीं मगरमच्छ भी पकड़े जा रहे हैं। उन्होंने हा कि युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाले किसी भी अपराधी को नहीं बख्शा जाएगा।