आरजीपीवी एवं एम्स भोपाल के बीच एमओयू संपन्न हुआ

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय भोपाल और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भोपाल के मध्य विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन मे अकादमिक एवं अनुसन्धान मे परस्पर सहयोग किए जाने हेतु एमओयू किया गया । एमओयू के अनुसार दोनों संस्थान पारस्परिक हित के क्षेत्रों में अकादमिक गतिविधि और अनुसंधान सहयोग करने के लिए बौद्धिक और बुनियादी ढांचा में सहयोग करेंगे, साथ ही बायोमेडिकल रिसर्च,जैव प्रौद्योगिकी, नैनोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, औषधि विज्ञान, कंप्यूटर इंजीनियरिंग और सूचना प्रौद्योगिकी आदि में क्षेत्रों में सयुंक्त रूप से शोध करेंगे।

आरजीपीवी एवं एम्स आगामी समय मे बायोमेडिकल रिसर्च के क्षेत्र मे काम करने वाले अपनी संस्था के प्राध्यापको को शोध हेतु सुविधाए प्रदान करते हुए महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर संयुक्त शोध कार्य संपन्न करेंगे। एमओयू के तहत एम्स और आरजीपीवी के प्रारंभिक और मध्य कैरियर संकाय सदस्यों के लिए अनुसंधान अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

विश्वविद्यालय मे संपन्न हुए एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुनील कुमार, डॉ राजेश मलिक, डीन अकादमिक (एम्स) प्रो. अर्चना तिवारी, निदेशक, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, डॉ देबासिस विश्वास, डीन रिसर्च, डॉ जगत आर कंवर, विभाग प्रमुख, जैव रसायन और डॉ रश्मी चौधरी और डॉ अशोक कुमार, एसोसिएट प्रोफेसर, बायोकेमिस्ट्री विभाग, एम्स एवं डॉ. शशि रंजन अकेला, जनसंपर्क अधिकारी, आरजीपीवी भोपाल उपस्थित थे ।