चांदनी चौक में अतिक्रमण, सफ़ाई एवं सुरक्षा को लेकर सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने किया अधिकारियों से संवाद

MP Praveen Khandelwal interacted with officials regarding encroachment, cleanliness and security in Chandni Chowk

मनीष कुमार त्यागी

नई दिल्ली : दिवाली के आगामी त्यौहारों की श्रृंखला में चाँदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में बाज़ारों एवं रिहायशी क्षेत्रों में सुरक्षा, सफ़ाई एवं अतिक्रमण के मुद्दों को लेकर सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने दिल्ली पुलिस मध्य ज़िला, उत्तरी ज़िला एवं उत्तर पश्चिम ज़िला, डीसीपी ट्रैफिक, नगर निगम के सिटी ज़ोन, सिविल लाईनस ज़ोन तथा केशवपुरम ज़ोन, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी), लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), उत्तरी दिल्ली पावर लिमिटेड (एनडीपीएल) और बीएसईएस सहित अन्य सरकारी विभागों के लगभग 80 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया की बैठक में चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में अतिक्रमण, यातायात प्रबंधन, स्वच्छता, सीवरेज और पुलिस सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें आगामी दिवाली उत्सव की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया।

प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार चाँदनी चौक,खारी बावली, सदर बाज़ार, चावड़ी बाज़ार, कमला नगर, अशोक विहार, मॉडल टाउन, शालीमार बाग एवं पीतमपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों के बाज़ारों में कल से अतिक्रमण एवं सफ़ाई व्यवस्था को लेकर सभी विभाग आपस में समन्वय करते हुए तुरंत एक विशेष अभियान चला कर सभी क्षेत्रों को साफ़ रखेंगे वहीं सुरक्षा के मुद्दे को लेकर पुलिस विभाग तुरंत मार्केट एसोसिएशनों के साथ संपर्क करते हुए सभी बाज़ारों की सुरक्षा को मज़बूत करेगा। इस संबंध में कल शाम 5 बजे श्री खंडेलवाल डीसीपी नार्थ एवं नगर निगम की शहरी क्षेत्र की उपायुक्त सहित अन्य विभागों के अफ़सरों के साथ लालक़िले से बारा टूटी चौक तक एक राउंड भी रखेंगे।

अतिक्रमण को लेकर प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि एमसीडी, पीडब्ल्यूडी और दिल्ली पुलिस एवं अन्य विभागों के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास से सड़कों, फुटपाथों और बाजारों में अतिक्रमण की पहचान कर उसको दूर किया जाये तथा भविष्य में अतिक्रमण को रोकने के लिए फुटपाथों का जीर्णोद्धार किया जाए तथा सड़क विक्रेताओं के लिए निर्धारित स्थान उपलब्ध कराए जाए । उन्होंने कहा कि कचरा संग्रहण के लिए विशिष्ट समय और स्थान निर्धारित किए जाएंगे, तथा बाजारों में व्यस्त समय के दौरान विशेष व्यवस्था की जाए वहीं सफाई कर्मचारियों की तैनाती बढ़ाई जाए तथा विशेष रूप से प्रमुख बाजारों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाये।

प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड स्थानीय एजेंसियों के साथ मिलकर बाजारों और आवासीय क्षेत्रों में सीवर लाइनों का नियमित निरीक्षण करेगा तथा रुकावटों और लीकेज को तुरंत दूर करे।

जलभराव के दीर्घकालिक समाधान को बेहतर जल निकासी प्रणालियों के माध्यम से क्रिय

प्रवीन खंडेलवाल ने बाजारो की सुरक्षा को लेकर कहा कि बाज़ारों में व्यापारियों और आगंतुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजारों में पुलिस की उपस्थिति बढ़ाई जाये तथा विशेष रूप से त्यौहारों और व्यस्त समय के दौरान पुलिस की गश्त में वृद्धि की जाये।मार्केट एसोसिएशन से बात कर प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था की जाये।

शिकायतों के निपटारे और सुरक्षा मुद्दों पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख बाजारों में पुलिस चौकियां को मज़बूत किया जाए।एमसीडी और दिल्ली पुलिस के समन्वय से एक यातायात योजना विकसित की जाए जिसमें भीड़भाड़ को कम करने के लिए वन-वे प्रणाली और नो-पार्किंग जोन शुरू किए जाएंगे।