सांसदों ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

MPs paid floral tributes to Dr. Shyama Prasad Mukherjee on his birth anniversary

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर; केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री श्री किरेन रिजिजू; राज्य सभा के उपसभापति, श्री हरिवंश; विधि एवं न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री अर्जुन राम मेघवाल; संसद सदस्यों, पूर्व सदस्यों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज संविधान सदन के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर लोक सभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।

समारोह में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन परिचय पर आधारित एक पुस्तिका भेंट की गई।

राष्ट्र के प्रति उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के सम्मान में 31 मई 1991 को संसद भवन (संविधान सदन) के केंद्रीय कक्ष में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र का अनावरण भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री आर. वेंकटरमन ने किया था।