मुकुंदपुर टाइगर सफारी का होगा विस्तार

Mukundpur Tiger Safari will be expanded

उप मुख्यमंत्री ने मास्टर प्लान को शासन स्तर से स्वीकृत कराने की कार्रवाई पूर्ण करने के दिये निर्देश

रविवार दिल्ली नेटवर्क

भोपाल : उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा है कि महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी एवं रेशक्यू सेंटर का विस्तार किया जायेगा। टाइगर सफारी के द्वितीय चरण के विस्तार में नई सफारी स्थापित की जायेगी। जिसमें यलो टाइगर, लायन एवं जेब्रा प्रजाति के जानवरों की सफारी होगी। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने वन विभाग के अधिकारियों को टाइगर सफारी के विस्तारीकरण के लिये आगामी 20 वर्ष की प्लानिंग कर मास्टर प्लान तैयार कर शासन स्तर से स्वीकृत कराने के निर्देश दिये। जयंती कुंज रीवा के रेस्ट हाउस में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी के द्वितीय चरण के विस्तार कार्य की जानकारी ली तथा बनाये जाने वाले सफारी व जू के प्रस्तावित कार्ययोजना का अवलोकन किया।

उप मुख्यमंत्री ने मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी को बनारस से खजुराहों पर्यटन मार्ग में शामिल कराने के निर्देश दिये इससे इस मार्ग के पर्यटक सफारी का भी भ्रमण करें। उप मुख्यमंत्री ने सतना जिले के बगदरा घाटी में डीएमएफ मद से बनायी जा रही गौशाला में पानी, चारा, भूसा की व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये।