कारगी में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया

Multipurpose camp organized in Kargi

ओम प्रकाश उनियाल

देहरादून : सेवा, सुशासन और विकास के तीन साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में धर्मपुर विधानसभा क्षेत्रांतर्गत कृष्णा गार्डन, कारगी में विधायक विनोद चमोली की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए। जिनमें लोगों ने अपनी समस्याओं का निराकरण कराया। विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गयी। पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं पूर्ति, डेयरी विकास, चिकित्सा, शिक्षा, आपदा प्रबंधन, एमडीडीए, अग्निशमन समेत अन्य विभागों के स्टॉल शिविर में लगे।

इस अवसर पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना।