प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर होगा बहुउद्देशीय शिविरों का संचालन

Multipurpose camps will be organized on the occasion of completion of 3 years of state government

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून :सचिवालय में आयोजित बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 22 मार्च से 25 मार्च तक सभी ज़िला मुख्यालयों में और 24 मार्च से 30 मार्च तक ब्लॉक एवं विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविरों का संचालन प्रभावी, पारदर्शी और सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शिविरों में आने वाले नागरिकों को सभी सेवाएँ त्वरित और पारदर्शी रूप से उपलब्ध कराई जाएं, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। हमारी सरकार ने बीते तीन वर्षों में विकास और जनकल्याण के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। इन शिविरों के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकारी योजनाएँ अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुँचें और हर जरूरतमंद को उसका अधिकार मिले। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इन शिविरों में पधारें और अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें, ताकि सभी पात्र नागरिक इसका लाभ उठा सकें।