मुंबई की निगाहें लखनउ सुपर जायंटस से हार का हिसाब चुका क्वॉलिफायर 2 में जगह बनाने पर

  • इलिमिनेटर में फिनिशरों की भूमिका खासी अहम रहने की उम्मीद
  • लखनउ के लेग स्पिनर बिश्नोई से मुंबई के सूर्य , ग्रीन व डेविड को चौकस रहना होगा
  • पूरन व स्टोइनस को मुंबई के लेग स्पिनर पीयूष को संभल कर खेलना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चोट के चलते आखिरी चरण में नियमित कप्तान केएल राहुल के बाहर होने पर जुझारू अनुभवी ऑलराउंडर क्रुणाल पांडया की अगुआई में लखनउ सुपर जायंटस के हौसले मुंबई इंडियंस सहित अपने अंतिम तीनों लीग मैच जीत 2023 आईपीएल में अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहने से बुलंद हैं। ऑलराउंडर मरकस स्टोइनस की 89 रन तूफानी पारी से लखनउ सुपर जायंटस ने अपने घर लखनउ में मुंबई इंडियंस को सांस रोक देने वाले रोमांचक मैच में पांच रन से शिकस्त देने के साथ बीते बरस भी उससे दोनों मैच सहित पिछले लगातार तीनों मैच जीते हैं। वहीं कैमरून ग्रीन के अविजित शतक मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को अपने अंतिम लीग मैच में मुंबई में आठ विकेट से हरा 14 मैचों से 16 अंकों के साथ चौथा स्थान पाया।

सूर्य कुमार यादव के गुजरात जायंटस के खिलाफ और कैमरून ग्रीन के सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले और अंतिम लीग मैच में शतक की बदौलत जीत से सही वक्त पर रंग में आने वाली मुंबई इंडियंस की निगाहें अब चेन्नै में इलिमिनेटर में लखनउ सुपर जायंटस पर बुधवार को जीत दर्ज कर उसके हाथों लीग मैच में मिली हार का हिसाब चुका फिलहाल क्वॉलिफायर 2 में जगह बना फाइनल में स्थान बनाने की उम्मीद बनाए रखने पर लगी है। बुधवार को इलिमिनेटर के नतीजे में मुंबई के सूर्य, नेहाल वढेरा और टिम डेविड और लखनउ सुपर जायंटस के स्टोइनस, पूरन, और आयुष बड़ौनी जैसे फिनिशर की भूमिका खासी अहम रहने की उम्मीद है। इलिमिनेटर का विजेता क्वॉलिफायर 2 में क्वॉलिफायर 1 में हारने वाली टीम से शुक्रवार को भिड़ेगा। क्वॉलिफायर 1 का विजेता सीधे फाइनल में पहुंचेगा। फाइनल 28 जून को क्वॉलिफायर 1 के विजेता और क्वॉलिफायर 2 के विजेता के बीच 28 मई को खेला जाएगा।

बेशक मुंबई इंडियंस की ताकत एक अद्र्धशतक और चार अद्र्बशतक जड़ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे अपने 360 डिग्री यानी समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव(कुल 511रन), तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले ईशान किशन (कुल 439 रन), एक शतक व दो अद्र्धशतक जडऩे वाले कैमरून ग्रीन (कुल 381 रन), कप्तान रोहित शर्मा(कुल 313 रन), टिम डेविड( कुल 216 रन) व नेहाल वढेरा (कुल 214 रन) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मुंबई के बल्लेबाजों को बड़े दिल वाले मौजूदा सीजन के कामयाब नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नाई(कुल 16 विकेट), अनुभवी अमित मिश्रा(7 विकेेट) तेज गेंदबाज यश ठाकुर (कुल 10 विकेट), आवेश खान (कुल 8 विकेट), नवीन उल हक(कुल7 विकेट) के साथ कप्तान आलराउंडर बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांडया (9 विकेट) व कृष्णाप्पा गौतम से चौकस रहना होगा। रवि बिश्नोई में इलिमिनेटर मैच में किसी भी क्षण आकर जम कर खेल रहे मुंबई के किसी भी बल्लेबाज को आउट कर पैवेलियन लौटाने का दम है।चेन्नै की पिच पर स्पिनरो खासे कारगर रह सकते हैं और इस लिहाज से लेग स्पिनर रवि बिश्नोई व अमित मिश्रा, लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया व कृष्णाप्पा गौतम की मौजूदगी में लखनउ का स्पिन गेंदबाज आक्रमण मुंबई इंडियंस के मुकाबले बेहतर नजर आता है।

वहीं लखनउ सुपर जायंटस की ताकत उसके चार अद्र्धशतक जडऩे वाले ओपनर कायल मायर्स (कुल 361 रन), उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (कुल 173 रन), कप्तान क्रुणाल पांडया (कु़ल 180 रन) तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले फिनिशर स्टोइनस(कुल 368 रन), दो अद्र्धशतक जड़ चुके पूरन(कुल 358 रन) व आयुष बड़ोनी कुल(237रन) जैसे फिनिशर हैं। मुंबई की गेंदबाजी सदाबहार लेग स्पिनर पीयूष चावला(कुल 20 विकेट) के साथ तेज गेदबाज जेसन बेहरनडार्फ (कुल 14 विकेट) , नौजवान आकाश मढ़वाल (6 मैच,8 विकेट), कैमरून ग्रीन (छह विकेट), रिले मेरिडिथ(7 विकेट और लेफ्ट आर्म स्पिनर कार्तिकेय(5 विकेट) पर निर्भर है। लखनउ के मध्यक्रम के बल्लेबाजा फिनिशर पूरन, स्टोइनस व बड़ौनी को मुंबई के लेग स्पिनर पीयूष व तेज गेंदबाज बेहरनडार्फ को संभल कर खेलना होगा।
इलिमिनेटर: शाम साढ़े सात बजे से(चेन्नै)।