मुंबई इंडियंस और सीएसके जीत की राह पर लौटने के लिए होंगी आमने- सामने

  • मुंबई को जीतना है तो कप्तान रोहित को खेलनी होगी बड़ी पारी
  • चेन्नै के गेंदबाज ब्रावो व तीक्ष्णा से मुंबई को चौकस रहना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई वाली अब तक सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में शुरू के लगातार छह मैचों में हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है। वहीं मौजूदा और कुल चार बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) नए कप्तान रवींद्र जडेजा की कप्तानी अपने शुरू के छह मैचों में पांच हार चुकी है और उसे मात्र एक जीत आरसीबी के खिलाफ 23 रन से मिली है। अपना अपना पिछला मैच हारने वाली मुंबई और चेन्नै सुपर किंग्स प्ले ऑफ की होड़ से लगभग बाहर हैं और इनकी किस्मत अब अपने हाथ में नहीं बल्कि इनके अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी।

मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स सब कुछ भुलाकर बृहस्पतिवार को डीवाई पाटील स्टेडियम मुंबई में जीत की राह पर वापस लौटने के लिए आमने-सामने होंगी। मुंबई इंडियंस को इस बार आईपीएल में बड़ी नीलामी में खासतौर पर गेंदबाजी संयोजन में गफलत करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। मुंबई की ताकत हमेशा उसकी मजबूत और आक्रामक बल्लेबाजी रही है। मुंबई इंडियंस को गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में एक इकाई के रूप में प्रदर्शन न कर पाना भारी पड़ रहा है। हार का ‘छक्काÓ खा चुकी मुंबई मौजूदा आईपीएल में अभी तक एक बार भी 200 रन तक नहीं पहुंच पाई है। धुरंधर कप्तान विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा और काइरन पोलार्ड का छह मैचों में अद्र्धशतक न जड़ पाना मुंबई बुरी तरह अखर रहा है। मुंबई के सबसे महंगे इशान किशन (191रन ) मौजूदा सीजन के शुरू के दो मैचों में अद्र्धशतक जमाने के बाद राह भटक गए हैं। चोट के कारण शुरू के दो मैचों से बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले सूर्य कुमार यादव (200 रन) ने भले ही दो अद्र्बशतक जड़े हैं लेकिन उनसे अकेले दम मुंबई की नैया की किनारे लगाने की उम्मीद सही नहीं है जबकि बाएं हाथ के तिलक वर्मा (183 रन) आक्रामक तेवरों के बावजूद अब तक ं मात्र एक अद्र्बशतक जमा पाए हैं। मुंबई को जीत की राह पर लौटाने के लिए खुद कप्तान रोहित उनके सलामी जोड़ीदार इशान, नौजवान डिवॉल्ड ब्रेविज, सूर्य कुमार यादव, तिलक के साथ पोलार्ड को भी अपनी ख्याति के मुताबिक बड़ी आतिशी पारी खेलनी होगी। मुंबई के बल्लेबाजी को चेन्नै के चतुर गति परिवर्तन के लिए ख्यात डवेन ब्रावो (10 विकेट) और चतुर आफ स्पिनर महेश तीक्ष्णा (छह विकेट) और कप्तान लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा से चौकस रहना होगा। बेशक चेन्नै के पास नौजवान मुकेश चौधरी के साथ अनुभवी क्रिस जॉर्डन व प्रिटोरियस जैसे तेज गेंदबाज हैं लेकिन मुंबई के विकेट के चारों ओर स्ट्रोक खेलने में माहिर सूर्य कुमार और पोलार्ड में उनकी धुनाई का दम है।

अब तक मौजूदा सीजन में दो दो अद्र्बशतक सहित चेन्नै के लिए रन बनाने में आगे अनुभवी आतिशी ओपनर रॉबिन उथप्पा (197 रन), ऑलराउंडर शिवम दुबे (224 रन) के साथ नौजवान ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (73 रन) ने टीम की पिछले मैच में शीर्ष पर चल रही गुजरात टाइटंस से अंतिम गेंद पर तीन विकेट से हार के बावजूद अद्र्बशतक जमा लय पा ली है। साथ ही अनुभवी अंबाटी रायुडू (128 रन) और मोइन अली(87 रन) मध्यक्रम में अब तक एकअद्र्धशतक जमाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (92 रन) और कप्तान रवींद्र जडेजा (88 रन) निचले क्रम में बेहतरीन फिनिशर के रूप में चेन्नै को बड़े स्कोर तक पहुंचाने के साथ इसे पार पहुंचाने का दम रखते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए उसके अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(चार विकेट) को पारी के शुरू और आखिर के मारधाड वाले ओवरों में एडम मिल्ने (छह विकेट) और बासिल थंपी (पांच विकेट), डैनियल सैम्स से वांछित सहयोग नहीं मिल पा रहा है। लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन (छह विकेट), लेफ्ट आर्म स्पिनर फैबियन एलन और कामचलाउ लेग स्पिनर डिवॉल्ड ब्रेविज से मुंबई की चेन्नै के विस्फोटक बल्लेबाजों पर लगाम लगाने की उम्मीद करना मुनासिब नहीं होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से