- केकेआर जीत सातवीं के साथ प्ले ऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरेगी
- नारायण व साल्ट को सस्ते में आउट कर केकेआर को मुश्किल में डाल सकते हैं बुमराह
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : लगातार तीन हार से आगाज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी को हरा जीत की राह पर लौटने के बाद राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनउ सुपर जायंटस से लगातार तीन हार के साथ 10 मैचों में महज तीन जीत और सात हार के साथ नौवें और अंतिम पूर्व स्थान पर खिसकने वाली चार बार चैंपियन रही मुंबई इंडियंस के सामने अब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अब अपने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को हरा जीत की राह पर लौटने की चुनौती है। मुंबई इंडियंस के दस मैचों में तीन जीत से मात्र छह अंक हैं और वह अब अपने अंतिम चारों मैच जीतती है तब ही वह प्ले ऑफ में पहुंचने की मामूली उम्मीद जिंदा रख सकती है तब उसके 14 मैचों से 14 अंक हो जाएंगे। दरअसल तब भी मुंबई इंडियंस का प्ले ऑफ में पहुंचना बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगा। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों में तीन केकेआर और दो मुंबई इंडियंस ने जीते हैं।
अपने पिछले मैच में अपने कोलकाता के ईडन गार्डन में दिल्ली कैपिटल्स को सात विकेट से करारी शिकस्त देने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) नौ मैचों में छह जीत और तीन हार के साथ कुल 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। लगातार तीन जीत से आगाज करने वाली केकेआर अपने पिछले छह मैचों में तीन हारी और तीन जीती है। केकेआर की कोशिश अब मेहमान मुंबई इंडियंस को हरा दस मैचों में सातवीं के साथ कुल 14 अंकों के साथ प्ले ऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी। वेस्ट इंडीज के सुनील नारायण (एक शतक और दो अर्द्धशतक सहित कुल 372 रन, 11 विकेट) के बल्ले और गेंद से तथा चार अर्द्धशतक जड़ने वाले उनके सलामी जोड़ीदार इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट (392 रन) के शानदार आगाज तथा ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ( 179 रन, 9 विकेट) के बल्ले और गेंद से खासतौर पर आखिर के ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने कई बेहद करीबी मैच जीते हैं।
वहीं मुंबई इंडियंस दस मैचों में मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (14 विकेट), जेराल्ड कोइत्जी (13 विकेट) से रफ्तार के साथ दिखाई धार तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले तिलक वर्मा(कुल 343 रन), एक शतक जड़ने वाले रोहित शर्मा (कुल 315 रन) के साथ चोट के बाद वापसी कर सात मैचों में दो अर्द्धशतक जड़ने वाले विस्फोटक सूर्य कुमार यादव (कुल 176 रन) के बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन के बावजूद बतौर टीम इकाई के रूप में बल्ले और गेंद से प्रदर्शन करने में नाकाम रहने के कारण अपने पिछले लगातार तीन मैच हार गई है।
भारत की जून में अमेरिका व वेस्ट इंडीज में होने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के लिए नियुक्त भारत के कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांडया और तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कोशिश अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल के बाकी मैचों में दमदार प्रदर्शन पूरी रंगत पाकर उसे बेहतर स्थिति में पहुंचाने की होगी। हार्दिक पांडया को रोहित शर्मा की जगह 2024 आईपीएल के लिए मुंबई इंडियंस का कप्तान नियुक्त किए जाने को लेकर टीम के कथित तौर पर दो खेमों में बंटे रहने के कारण टीम की मौजूदा स्थिति में खासी दुर्गति हुई। बुमराह और कोइत्जी की मौजूदगी में बेशक मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाजी तो जरूर चली है लेकिन पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक शतक और हार्दिक पांडया के बल्ले और गेंद, दोनों से बेहद सामान्य प्रदर्शन और मौजूदा आईपीएल के शुरू के चरण से लगभग बाहर रहने वाले दो अर्द्धशतक जड़ने वाले सूर्य कुमार यादव के टुकड़ों टुकड़ों प्रदर्शन के कारण ही टीम अपनी साख के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रही है।
मुंबई के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह , कोइत्जी, आकाश मडवाल और खुद कप्तान हार्दिक पांडया ने गेंद से दमदार प्रदर्शन कर केकेआर के पिंच हिटर सुनील नारायण और फिल साल्ट की कामयाब सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा दिया और आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में रसेल और रिंकू सिंह पर लगाम लगा दी तो फिर मेहमान टीम के बड़ा स्कोर खड़ा जरूर मुश्किल हो जाएगा। मुंबई के सबसे कामयाब बल्लेबाज तीन अर्द्धशतक जड़ने वाले तिलक वर्मा (कुल 343रन) , सूर्य कुमार यादव के साथ रोहित और इशान किशन की सलामी जोड़ी को केकेआर के मिस्ट्री लेग स्पिनर सुनील नारायण (कुल 11 विकेट) और वरुण चक्रवर्ती (11 विकेट), हर्षित राणा (कुल 11 विकेट), और मिचेल स्टार्क (7 विकेट) से जरूर चौकस रहना होगा।
शुक्रवार का मैच : मुंबई इंडियंस वि. केकेआर(शाम साढ़े सात बजे से)