- मुंबई को चुकानी पड़ रही है रोहित व बुमराह के रंग में न होने की कीमत
- आरसीबी से हार के बाद कप्तान राहुल लखनउ को जीत की राह पर लौटाने को बेताब
- केएल राहुल के साथ फिनिशर हुड्डा, बड़ौनी, स्टोइनस व बड़ौनी हैं लखनउ की ताकत
- मुंबई के रोहित, इशान, सूर्य, तिलक को आवेश व बिश्नोई से चौकस रहना होगा
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा जैसे बेहतरीन कप्तान की मौजूदगी के बावजूद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 2022 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट में लगातार सात हार के साथ अब खिताब की होड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस को टीम प्रबंधन के लिए भी मौजूदा सीजन का बड़ा सबक यहहै कि टूर्नामेंट जीतने के लिए बेहतरीन टीम संयोजन बेहद जरूरी है। मुंबई के पास बतौर टीम सही संयोजन का अब तक अभाव ही दिखा है। कप्तान रोहित (114 रन),काइरन पोलार्ड (96 रन) और जसप्रीत बुमराह(चार विकेट) जैसे दिग्गजों के रंग में नहीं होने और शुरू के दो मैचों में अद्र्धशतक जडऩे के बाद इशान किशन (191 रन) के रंगत खोने की मुंबई इंडियंस को कीमत चुकानी पड़ रही है। मुंबई इंडियंस के पास रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में रिटर्न मैच में मौजूदा आईपीएल की नई टीम लखनउ सुपर जायंटस के हाथों पहले मैच में 18 रन से मिली हार का हिसाब चुकता कर पहली जीत का मौका है। मुंबई इंडियंस के लिए उत्साह की बात यह है कि अपने पिछले और मौजूदा संस्करण के सातवें मैच में सीएसके हाथों अंतिम गेंद पर मिली हार के बावजूद तिलक वर्मा ने अद्र्धशतक जड़ कर तथा डैनियल सैम्स (4/30) और जयदेव उनादकट (2/48) ने रफ्तार के साथ धार भी दिखाई की टीम में अभी मैदान पर किसी भी टीम को टक्कर देने का जज्बा बाकी है।
वहीं शानदार अविजित शतक जड़ कर लखनउ को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में मुंबई इंडियन पर जीत दिलाने वाले कप्तान केएल राहुल (कुल 265 रन) एक बार फिर बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर वानखेड़े स्टेडियम में लखनउ सुपर जायंटस को आरसीबी के हाथों 18 रन से मिली हार के झटके से उसे फिर जीत की राह पर लाने को बेताब होंगे। पहली बार आईपीएल में शिरकत कर रही लखनउ सुपर जायंटस के सात मैचों में चार जीत और तीन हार के साथ आठ अंक हैं। शीर्ष क्रम में अब तक एक शतक और दो अद्र्बशतक जडऩे वाले कप्तान केएल राहुल और उनके सलामी जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक (215 रन) , दीपक हुड्डा (183 रन) और आयुष बडौनी (121 रन) के साथ ऑलराउंडर मरकस स्टोइनस और जेसन होल्डर जैसे निचले क्रम में बेहतरीन फिनिशर लखनउ सुपर जायंटस की ताकत हैं। मुंबई की कमजोरी अभी भी तुरुप के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (चार विकेट) का दूसरे छोर से टाइमल मिल्स (पांच विकेट), बासिल थंपी (5 विकेट) और डैनियल सैम्स (4 विकेट) का बराबर दबाव न बनाए रखना और लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन (छह विकेट) का नाकाम रहना है। लखनउ के शीर्ष और मध्यक्रम की कोशिश मुंबई की अपेक्षाकृत कमजोर गेंदबाजी का लाभ उठाने की होगी।
मुंबई इंडियंस को जीत के दर्शन करने के लिए जरूरी है कि कप्तान रोहित और उनके सलामी जोड़ीदार कॉक के साथ फिट होकर शुरू के दो मैचों के बाद टीम में लौटने पर किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम सूर्य कुमार यादव (232 रन) के साथ शीर्ष क्रम में तिलक वर्मा(234 रन) और इशान किशन (191 रन) और काइरन पोलार्ड सभी को बल्लेबाजी इकाई के रूप में टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाएं। मुंबई के बल्लेबाजों के फिलहाल रंग में चल रहे लखनउ तेज गेंदबाज आवेश खान(11 विकेट), होल्डर (आठ विकेट), दुष्मंत चमीरा और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (पांच विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर क्रुणाल पांडया(चार विकेट) से चौकस रहना होगा।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से