मुंबई इंडियंस की कोशिश लगातार तीसरी हार से बचने की

Mumbai Indians try to avoid their third consecutive defeat

  • मुंबई को जीत की राह पर लौटना है तो बल्लेबाजों को रंगत दिखानी होगी
  • केकेआर की कोशिश मुंबई के खिलाफ दबदबा जारी रखने की

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हार्दिक पांडया पर धीमी ओवर रेट के चलते एक मैच का प्रतिबंध खत्म होने के बाद टीम में वापसी के बावजूद अपने शुरू के दोनों मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस अब जब अपने घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ सोमवार को 2025 आईपीएल क्रिकेट में खेलने उतरेगी तो उसकी कोशिश लगागार तीसरी हार से बचने की होगी। मुंबई को जीत की राह पर लौटना है तो उसके बल्लेबाजों को रंगत दिखानी होगी।वहीं केकेआर की गाड़ी आरसीबी से पहले मैच अपने घर कोलकाता में सात विकेट से हारने के बाद राजस्थान रॉयल्स को गुवाहाटी में दूसरे मैच में क्विंटन डी कॉक की 97* की पारी से आठ विकेट से हरा कर पटरी पर लौट आई।दोनों टीमों के पिछले पांच से जिस तरह केकेआर ने चार मैच जीते हैं उसके चलते मेजबान मुंबई के लिए इस बार भी आसान नहीं होगा। केकेआर की कोशिश मुंबई के खिलाफअपना दबदबा जारी रखने की होगी।मौजूदा चैंपियन केकेआर की कप्तानी मुंबईकर अजिंक्य रहाणे के मुंबई के वानखेडे स्टेडियम की पिच के मिजाज से वाकिफ होने के कारण मेजबान मुंबई इंडियंस के लिए जीत की राह पर वापस लौटना आसान नहीं होगा। मुंबई को अभी भी पूरी तरह फिट होने के लिए जूझ रहे अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी बुरी तरह अखर रही है।

रोहित शर्मा और रेयन रिकल्टन की सलामी जोड़ी के साथ सूर्य कुमार यादव और तिलक वर्मा के शीर्ष तथा रॉबिन मिंज, कप्तान हार्दिक पांडया व नमन धीर के मध्यक्रम में शुरू के दो मैचों में मुंबई इंडियन के लिए एक भी बल्लेबाज के अर्द्धशतक तक न जड़ पाना उसकी हार का बड़ा कारण रहा। मुंबई पहले मैच में निचले क्रम में दीपक चाहर की 28 रन की उपयोगी पारी के चलते बमुश्किल चेन्नै में सीएसके के खिलाफ 150 रन के पार और दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक फिर शीर्ष क्रम के नाकाम रहने के बाद मध्यक्रम में सूर्य कुमार यादव की 48 रन की पारी के बावजूद जीत के लिए 197 रन का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर160 रन बनाकर मैच हार गई थी। वहीं अपने घर कोलकाता में केकेआर पहले मैच में भले ही आरसीबी से सात विकेट से हार गई लेकिन उसके कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अर्द्धशतक जड़ा और दूसरे में क्विंटन डी कॉक के अविजित 97 रन से उसने 15 गेंदों के बाकी रहते आठ विकेट से जीत दर्ज की। सच तो यह है कि मुंबई इंडियंस की ताकत उसकी मजबूत बल्लेबाजी है बदकिस्मती से यही अपनी रंगत पाने के लिए जूझ रही है। केकेआर के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोइन अली के साथ तेज गेंदबाज हर्षित राणा व स्विंग गेंदबाज वैभव अरोड़ा सभी ने गेंदबाजी इकाई के रूप में गुवाहाटी में जिस तरह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दो दो विकेट चटकाए उसके मद्देनजर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर भी मुंबई के बल्लेबाजों के लिए रन बनाना बड़ी चुनौती होगा।

केकेआर के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ क्विंटन डी के साथ मोइन अली ने पारी का आगाज किया क्योंकि अस्वस्थ होने के कारण पहले मैच में आरसीबी के खिलाफ 44 रन की पारी खेलने वाले सुनील नारायण नहीं खेले थे। केकेआर अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्विंटन डी कॉक के साथ सुनील नारायण से पारी का आगाज कराएगी । केकेआर का मुंबई के खिलाफ अपने दबदबे को जारी रखना है तो उसके कप्तान रहाणे, अंगकृष रघुवंशी व पकप्तान वेंकटेश अय्यर को शीर्ष क्रम में तथा मध्यक्रम में रिंकू सिंह को बड़ी पारियां खेलनी होंगी। बुमराह की गैरमौजूदगी में रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट, कप्तान हार्दिक पांडया और सत्यनारायण राजू को मुंबई इंडियंस के लिए एक इकाई के रूप में बेहतर करने की जरूरत होगी। मुंबई को बाएं हाथ के मिचेल सेंटनर, पहले मैच में सीएसके के खिलाफ तीन विकेट चटकाने वाले विगनेश पुतुर के साथ तिलक वर्मा का बतौर स्पिनर बेहतर इस्तेमाल करना होगा।

‘उम्मीद है हमारे बल्लेबाज जल्द रंगत दिखाएंगे’
‘गुजरात टाइटंस के खिलाफ कहां गलती हुई यह कहना मुश्किल है। हां,हमसे गलतियां हुई और मैदान पर हम पेशेवर नहीं दिखे और हमने 20-25 बेवजह गुजरात को दे दिए। गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने पॉवरप्ले में बहुत ज्यादा जोखिम उठाकर अपने शॉट नहीं खेले और पर्याप्त रन बना कर हम संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया । हमारे बल्लेबाजों को अपनी रंगत दिखानी होगी और मुझे उम्मीद है कि वे जल्द अपनी रंगत दिखाएंगे। पिच पर गेंद रुक कर आ रही थी और ऐसी गेंदों पर रन बनाना मुश्किल था। जब पिच पर इतना असमतल उछाल हो तो फिर बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी खासी मुश्किल हो जाती है। गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मेरे खिलाफ इसी असमतल उछाल के मुताबिक गेंदबाजी की।‘

-हार्दिक पांडया, मुंबई इंडियंस के कप्तान

‘हमारे गेंदबाजों ने इकाई के रूप में बढ़िया गेंदबाजी’
‘हमने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शुरू के छह ओवर में खासी बढ़िया गेंदबाजी की। सुनील नारायण अस्वस्थ होने के कारण नही खेले और हमारे पास दो स्पिनर थे और ऐसे में बीच के ओवर अहम थे। मोइन को गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने वाकई बढ़िया गेदबाजी की। आप चाहते हैं कि आपके खिलाड़ी क्रिकेट इस सबसे छोटे फॉर्मेट में बेखौफ खेले और हमारे पास विस्फोटक बल्लेबाज थे। हमारे गेंदबाजों ने एक इकाई के रूप में बराबर बढ़िया गेंदबाजी कर बराबर विकेट चटकाने की काशिश की। मेरी मोइप) से बस यही बात हुई कि वह विकेट चटकाने पर ध्यान लगाए और उन्होंने विकेट चटकाए। हमने पारी का आगाज करने गए मोइन को पूरी तरह खुल कर बल्लेबाजी की छूट थी लेकिन वह बल्ले से बड़ा योगदान नहीं कर पाए, पर हमारे गेंदबाजों ने वाकई बढ़िया गेंदबाजी की। -अजिंक्य रहाणे, केकेआर के कप्तान
सोमवार का मैच : मुंबई इंडियंस वि. केकेआर (मुंबई, शाम साढ़े सात बजे से)।