मुंबई इंडियंस की कोशिश लखनउ को हरा प्ले ऑफ की दावेदारी मजबूत करने की

  • लखनउ और मुंबई के बेहतरीन फिनिशरों पर मैच का नतीजा बहुत हद तक निर्भर
  • लखनउ के बिश्नोई व मिश्रा के सामने मुंबई के ‘सूर्य’ को चमकने से रोकने की चुनौती
  • लखनउ के विस्फोटक कॉक, मायर्स, स्टोइनस व पूरन में है मुंबई से बाजी छीनने का दम

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : एक शतक और चार अर्धशतक जड़ रन बनाने में सबसे आगे चल रहे समग्र बल्लेबाज सूर्य यादव व विस्फोटक बेहतरीन फिनिशर दो अर्धशतक जड़ चुके नेहाल वढेरा के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत पिछले पांच में चार और अब तक कुल 12 में से सात मैच जीत सही वक्त पर रंग में आ चुकी कुल 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर चल रही मुंबई इंडियंस की कोशिश अब मेजबान लखनउ सुपर जायंटस को लखनउ में उसके घर में मंगलवार को हरा कर 2023 आईपीएल क्रिकेट में शीर्ष चार और प्ले ऑफ की अपनी दावेदारी करने की होगी। मुंबई इंडियंस और लखनउ सुपर जायंटस की ताकत बेशक उसकी मजबूत बल्लेबाजी है। लखनउ और मुंबई के बेहतरीन फिनिशरों पर मैच का नतीजा बहुत हद तक निर्भर करेगा। जहां तक गेंदबाजी का ताल्लुक है बड़े दिल वाले नौजवान लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (कुल 12 विकेट)और अनुभवी अमित मिश्रा (कुल 7 विकेट)और तेज गेंदबाज आवेश खान (कुल आठ 8 विकेट) और मरकस स्टोइनस (कुल पांच विकेट ) की मौजूदगी में लखनउ सुपर जायंटस की गेंदबाजी जरूर मुंबई इंडियंस के मुकाबले कुछ ज्यादा धारदार नजर आती है। बावजूद इसके लिए लखनउ के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और आवेश खान के सामने चुनौती खासतौर पर ‘सूर्य’ को चमकने से रोकने की होगी। लखनउ के गेंदबाजों के लिउ अब मुंबई के लिए दो दो अद्र्धशतक जड़ चुके इशान किशन (कुल 366)रन) , कैमरून ग्रीन( कुल 277 रन) और टिम डेविड (कुल 184 रन) जैसे बेहतरीन फिनिशरों को रोकना कतई आसान नहीं होगा। एक दिलचस्प बात यह है कि लखनउ सुपर जायंटस ने बीते बरस मुंबई इंडियंस से अपने दोनों मैच जीते थे और वह मौजूदा आईपीएल में उसके खिलाफ अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करने के मकसद से उतरेगी।

मुबई इंडियंस मंगलवार को लखनउ सुपर जायंटस को मंगलवार और फिर अपने 14 वें अंतिम लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को फिर अपने वानखेड़े के मैदान पर हरा देती है तो फिर वह शीर्ष दो में अपना स्थान पक्का कर प्ले ऑफ में स्थान पक्का कर लेगी। खासतौर पर सूर्य की अपने नाम के मुताबिक चमकदार बल्लेबाजी की बदौलत मुंबई इंडियंस के हौसले पिछले दो मैचों में खासतौर पर अपने घर में आरसीबी को छह विकेट से और मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस को बड़े स्कोर वाले मैच में 27 रन से हराने से बहुत बुलंद है। वहीं विस्फोटक क्विंटन डी कॉक ( 29) के शानदार आगाज और फि निशर मरकस स्टोइनस (40 रनए 25 गेंद, तीन छक्के, दो चौके)और मात्र 13 गेंदों पर चार छक्कोंं और तीन चौकों की मदद से बनाए तूफानी अविजित 44 रन की बदौलत लखनउ सुपर जायंटस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हारी बाजी पलट कर चार गेंदों के बाकी रहते सात विकेट से जीत से अपने अपने अंकों की संख्या 12 मैचों से 13 अंक कर फि लहाल ली है। लखनउ सुपर जायंटस अपने अंतिम दो मैच जीत निश्चित रूप से प्ले ऑफ के लिए क्वॉलिफाई कर सकती है। लखनउ अपने घर में मेहमान मुंबई इंडियंस से खेलने के बाद अपने अंतिम मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से उसके घर मे खेलेगी। और यदि वह एक मैच भी जीतती है तो तब भी उसके प्ले ऑफ के मौके बने रहेंगे लेकिन तब उसकी किस्मत उसके नहीं बाकी टीमों के नतीजों पर निर्भर करेगी। मौजूदा आईपीएल में एक दिलचस्प बात यह है कि अंतिम स्थान पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ फिलहाल बाकी सभी नौ टीमें प्ले ऑफ की होड़ में हैं और इसीलिए आखिरी लीग मैच सहित इसमें रोमांच दनादन क्रिकेट के मिजाज के मुताबिक बना रहने की पूरी उम्मीद है।

चार अर्धशतक सहित उसके लिए रन बनाने में सबसे आगे चल रहे वेस्ट इंडीज के ऑलराउंडर कायल मायर्स (कुल 361 रन), दो अर्धशतक जडऩे वाले बेहतरीन फिनिशर मरकस स्टोइनस (कुल 279 रन), एक- एक अर्धशतक जडऩे वाले निकोलस पूरन (कुल 292 रन) और नौजवान आयुष बड़ोनी (कुल 212 रन) के साथ नियमित कप्तान केएल राहुल के चोट से बाहर रहने पर पिछले दो मैचों से एकादश में मौका पाने वाले विस्फोटक क्विंटन डी कॉक ( कुल 99 रन) के रूप ऐसे मजबूत बल्लेबाज हैं जो मैच के मिजाज के मुताबिक गियर बदल कर लखनउ सुपर जायंटस को हारी बाजी जिताने का दम रखते है। मुंबई की गेंदबाजी अपने बुजुर्ग लेग स्पिनर पीयूष चावला (कुल़ 19 विकेट) और तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडार्फ (कुल 12 विकेट) पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है । शुरू में लखनउ के मायर्स और क्विंटन डी कॉक और मायर्स की सलामी जोड़ी और बीच के आखिरी ओवर में स्टोइनस, पूरन और बड़ौनी की त्रिमूर्ति मुंंबई से बाजी छीनने का दम है।
मैच का समय : शाम साढ़े सात बजे से