मुंबई इंडियंस अब लखनउ को भी हरा जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने उतरेगी

Mumbai Indians will now try to beat Lucknow as well to continue their winning streak

  • बड़ा सवाल क्या लखनउ अब मुंबई को रोक खुद जीत की राह पर लौटेगी?
  • तेज गेंदबाज आकाशदीप के फिट होने से लखनउ का हौसला बढ़ा
  • लखनउ के कप्तान ऋषभ पंत को थोड़ा संभल कर आगाज करने की जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा संस्करण के सबसे महंगे 27 करोड़ रुपय में खरीदे अपने कप्तान ऋषभ पंत का शुरू के तीन मैचों मे मात्र 17 रन बना बल्ले से नाकाम रहना लखनउ सक्षपर जायंटस को आईपीएल 2025 में बुरी तरह अखर रहा है। हार्दिक पांडया की अगुआई वाली लगातार दो हार के बाद रफ्तार की नई सनसनी बाएं हाथ के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अश्विनी कुमार के गेंद के ‘चौके’ की बदौलत अपने घर मुंबई में मौजूदा चैंपियन केकेआर को आठ विकेट से हरा जीत की राह पर लौटी मुंबई इंडियंस ने चोट के चलते बाहर अपने भारत और दुनिया के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के उपलब्ध न होने के बावजूद बेशक राहत महसूस की है। मुंबई इंडियंस की अब शुक्रवार को लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ कोशिश जीत का सिलसिला आगे बढ़ाने की होगी। बड़ा सवाल यह रहेगा क्या लखनउ सुपर जायंटस अब तिलक वर्मा, सूर्य कुमार यादव, नाकाम रहने वाले रोहित शर्मा और रंग में लौट चुके सलामी बल्लेबाज रेयन रिकल्टन से सज्जित मुंबई इंडियंस को रोक खुद जीत की राह पर वापस लौट पाएगी। लखनउ के शीर्ष तेज गेंदबाज मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान और आकाशदीप की चोटों के चलते मौजूदा सीजन के शुरू में बाहर रहने के बाद आवेश खान के बाद अब आकाशदीप को भी बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने फिट घोषित कर दिया और ये दोनों शार्दूल ठाकुर के साथ लखनउ को मुंबई इंडियंस के शुक्रवार के मैच के लिए उपलब्ध होंगे। लखनउ सुपर जायंटस के लिए हौसला बढ़ाने वाली बात यह है कि उसके मुंबई इंडियंस से अपने पिछले पाच में चार मैच जीते हैं और जो एक मैच हारा भी वह मात्र पांच रन से। ऐसे में लखनउ सुपर जायंटस की टीम पूरन, मार्श और कप्तान ऋषभ पंत के बल्ले से दमदार प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना वर्चस्वच बनाए रखने की उम्मीद कर सकती है।

लखनउ सुपर जायंटस के लिए उसके शीर्ष क्रम में निकोलस पूरन दो अर्द्बशतक शत 189 रन बना शीर्ष पर और सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श भी दो अर्द्शत सहित 124 रन बना रंग में चल रह हैं लेकिन ऋषभ पंत के साथ तीन मचों एडन मरक्रम (कुल 44 रन), डेविड मिलर (कुल59 रन) व 0डैानी(कुल 51 रन) का सही साथ मिला होता तो वह दिल्ली कैपिटल्स से पहला मैच आखिरी मैच में एक विकेट से हारने के बजाय जीत सकती थी। लखनउ को जीत की राह पर वापस लौटना है तो उसके शीर्ष क्रम में लखनउ में उसके निकोलस पूरन, मिचेल मार्श के साथ मध्यक्रम में कप्तान ऋषभ पंत, आयुष बड़ोनी और मिलर को मुंबई इंडियंस की तेज गेंदबाज की नई सनसनी अश्विनी कुमार, कप्तान हार्दिक पांडया, स्विंग के उस्ताद दीपक और ट्रेंट बोल्ट के सामने जोश से साथ कुछ होश भी दिखाने की जरूरत होगी। बतौर स्पिनर मुंबई इंडियंस के पास बाएं हाथ के मिचेल सेंटनर और विगनेश पुतुर हैं और ऐसे में पहली ही गेंद से लखनउ के कप्तान ऋषभ पंत को दे दनादन करने की बजाय कुछ गेंद संभल कर पिच का मिजाज परख कर अपने स्ट्रोक खेलने होगी ।

कोढ़ में खाज यह है कि लखनउ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम की बीसीसीआई क्यूरेटर द्वारा पिच से लखनउ सुपर जायंटस के मेंटोर जहीर खान इतने क्षुब्ध थे कि उन्होंने अपनी टीम की पंजाब किंग्स के हाथों आठ विकेट से हार के बाद कहा कि पिच के मिजाज को देख मुझे ऐसा लगा कि क्यूरेटर ने पंजाब किंग्स के लिए ही बनाई थी। पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इतना मूवमेंट मिला कि लूनउ सुपर जायंटस का कप्तान ंषभ पंत, मिचेल मार्श और मरक्रम सहित शीर्ष क्रम आनन फानन में आउट हो गया और अकेले निकोलस पूरन ही टिक पाए थे। जहीर की आपत्ति यह थी कि क्यूरेटर ने इस बात का कतई ध्यान नहीं रखा कि यह उनकी टीम का घरेलू मैच है।

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में सबसे बड़ी चिंता शीर्ष क्रम में अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा , विल जैक व मध्यक्रम में रॉबिन मिंज के साथ खुद कप्तान हार्दिक पांडया बल्ले से रन बनाने के लिए जिस तरह जूझ रहे हैं यह उसकी चिंता बढ़ाता है। मुबई के लिए मौजूदा संस्करण में इकलता अर्द्धशतक सलामी बल्लेबाज रिकल्टन ने जड़ा है जबकि अर्द्बशतक न जड़न पड़ने के बाावजूद शुरू के तीन मैचोऋ में सूर्य कुमार यादव ने जरूर मुंबई के लिए बल्ले से सधा प्रदर्शन किया है। मुंबई के लिए तिलक वर्मा भी अब रंग में नहीं दिखे हैं। मुंबई को अपनी जीत का सिलसिला आगे बढ़ाना है तो फर रिकलटन के साथ शीर्ष क्रम में रोहित, जैक ,तिलक वर्मा और खुद कप्तान हार्दिक को भी बड़ी पारियां खेलनी होगी। लूनउ सुपर जायंटस के चतुर शार्दल ठाकुर, आवेश खान और अब फिट आकशदीप सिंह की वापसी के साथ नाटे कद के बड़े दिल वाले लेग स्पनिर रिव बिश्नोई और दिग्वेश राठी के सामने मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहना वाला है।

‘हम पंजाब के खिलाफ हार से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे’
पंजाब खिलाफ हमारा पिछला मैच अपने घरेलू मैदान पर हमारा पहला मैच था। हमने पंजाब के खिलाफ 20-25 रन कम बनाए। यह खेल का हिस्सा है और हम अभ भी स्थितियों का आकलन कर रहे हैं। हमें शुरु में विकेट खोना अखरा। जब आप शुरू में जल्द विकेट गंवा देते हैं तो फिर बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है। अब हर चीज पर नियंत्रण नहीं रख सकते।, पर हर खिलाड़ी मैच को आगे ले जाने की कोशिश कर रहा है। हमारी सोच साफ थी चूंकि हमारा यह पहला घरेलू मैच है पिच धीमी होनी चाहिए लेकिन गेंद कुछ रुक कर आई। हमारे लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ दिन अच्छा नहीं रहा। हम पंजाब के खिलाफ हार से सबक लेकर आगे बढ़ेंगे।हार के बावजूद हमारे लिए काफी कुछ सकारात्मक रहा।अभी मौजूदा आईपीएल का शुरुआती चरण है और हम अभी भी टीम के लिए बहुत सी चीजो का पता लगा रहे हैं। उम्मीद है आगे हमारे लिए चीजे बेहतर होंगी। -ऋषभ पंत, लखनउ सुपर जायंटस, कप्तान

‘हमारी पास जैसी टीम है, मुझे चिंतित होने की जरूरत नहीं’
‘केकेआर के खिलाफ अपने घरेलू मैदानी पर हमारी जीत बेहद संतोषजनक रही। टीम की इस जीत में हर किसी ने एक इकाई के रूप में योगदान किया और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता। टीम में किसी एक खिलाड़ी को चुनना आसान नहीं हातेा। हमारी टीम उन खिलाड़ियों के साथ खड़ी है जो हमारे पास हैं। केकेआर के खिलाफ मैच में हमें लगा कि इस पिच पर हम अश्विनी को शामिल कर सकते है उन्होंने शानदार गेंदबाजी की। इस सबका श्रेय खिलाड़ियों को तलाशने वाली हमारे जोहरियों को है। वे अलग अलग जाकर अश्विनी सरीखे नौजवानों को चुनते हैं। हम अभ्यास मैच खेले और उसमें अश्विनी की गेंद तेज तो आई ही देर से स्विंग भी हुई। अश्विनी का बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में एक अलग एक्शन है। हमने अश्विनी का समर्थन दिया अैर उन्होंने रसेल का अहम विकेट निकाला ही क्विंटन डी कॉक का अहम कैच जिस तरह उन्होंने लपका वह शानदार था। हमारे पास जिस तरह की टीम है वह नौजवान और अनुभवी खिलाड़ियें का बढ़िया तालमेल है और मुझे ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है।अभी मौजूदा आईपीएल का शुरुआती दौर है और हर कोई योगदान कर रहा है।

-हार्दिक पांडया, कप्तान, मुंबई इंडियंस