मुंबई इडियंस रिटर्न मैच में गुजरात को हरा हिसाब चुकाने उतरेगी

Mumbai Indians will try to settle scores by defeating Gujarat in the return match

गुजरात के शीर्ष क्रम को मुंबई के बुमराह,बोल्ट व हार्दिक से चौकस रहने की जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के गेंद और बल्ले से अनुकरणीय प्रदर्शन की बदौलत अपने शुरू के पांच में से मात्र एक मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स को उसके घर में जयपुर में हरा जीत का ‘छक्का‘ जड़ने वाली मुंबई इडियंस अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में मंगलवार को आईपीएल 2025 के रिटर्न मैच में गुजरात टाइटंस को हरा उससे अहमदाबाद में मिली 38 रन की हार का हिसाब चुकाने उतरेगी। मुंबई इंडियंस के 11 मैचों में सात जीत और चार हार के साथ और गुजरात टाइटंस के दस मैचों में सात जीत और मात्र तीन हार के साथ समान रूप से 14-14 अंक हैं। मुंबई अपनी बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात टाइंटस से एक पायदान उपर चौथे स्थान पर है। गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के मंगलवार को मैच के बाद बाकी तीन में से दो अपने घर में खेलने हैं। गुजरात टाइटंस के हक में एक और बात यह है कि उसने अपपे घर में चार में तीन मैच जीते हैं और मात्र एक हारा है। गुजरात टाइटंस के पास जीत के साथ शीर्ष दो में रह कर प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका है। मुंबई इंडियंस की नेट रन रेट सभी टीमों में सबसे उंची है और इससे उसके पास भी शीर्ष पर रह कर प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका होगा।

समान रूप से पांच पांच अर्द्धशतक जड़ने वाले बाएं हाथ के साई सुदर्शन (कुल 504 रन), उनके सलामी ँजोड़ीदार कप्तान शुभमन गिल (465 रन) और जोस बटलर (470 रन) सहित गुजरात टाइटंस के तीन बल्लेबाज मौजूदा सीजन में छह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों में शामिल हैं। फिलहाल ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने वाले विराट कोहली (11 मैच, छह अर्द्बशतक , 505 रन) से एक मैच कम खेल सुदर्शन रन उनसे मात्र एक रन पीछे और दूसरे स्थान पर हैं। गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस से अपने पिछले पांच में लगातार तीन मैच जीते हैं और वह अब उसे उसके घर में हरा कर जीत का चौका लगा खुद शीर्ष पर पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। शेरफन रदरफर्ड (8 मैच 201 रन) निचले मध्यक्रम में तूफानी पारी खेल कर उसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान कर रहे हैं। गुजरात टाइटंस के पास सपर सब के रूप में वाशिंगटन सुंदर के रूप में बढ़िया विकल्प है। सीजन के अधबीच फिट होकर वापसी करने वाले भारत और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह (7 मैच,11 विकेट) के आते ही लय पाने से मुबई इंडियंस की किस्मत ही पलट गई है। गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम को मुंबई इंडियंस के बुमराह के साथ न्यूजीलेंड के ट्रेंट बोल्ट (11 मैच, 16 विकेट), कप्तान हार्दिक पांडया (10 मैच, 13 विकेट) की त्रिमूर्ति से चौकस रहने की जरूरत है। इन तीनों का 11मैचों में 9 विकेट चटकाने वाले तेज गेदबाज दीपक चाहर ने अच्छा साथ निभाया है।

साथ मुंबई के पास बतौर तेज गेदबाज नवोदित अश्विनी कुमार कुमार (3 मैच, 6 विकेट) और पांच बाएं हाथ के स्पिनर विगनेश पुतुर ( 6 मैच, 5 विकेट) अैर कामचलनाउ ऑफ स्पनिर विल जैक (10 मैच, 5 विकेट ) के रूप मे पर्याप्त विकल्प हैं।
मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात है कि उसके लिए 360 डिग्री सूर्य कुमार यादव तीन अर्द्धशतक सहित 11 मैचों में 475 रन बना रन बनाने में मौजूदा सीजन में तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। मुंबई के लिए तीन तीन अर्द्बशतक शतक जड़ने वाले रेयन रिकल्टन (11 मैच, 347 रन) व रोहित शर्मा (293 रन) की सलामी जोड़ी इस सीजन के अधबीच रंग में लौट आई है और दो अर्द्धशतक जड़ने वाले तिलक वर्मा (11 मैच, 239 रन) के साथ निचले क्रम में कप्तान हार्दिक पांडया ने सही वकत् पर उपयोगी पारियां खेल कर दस मषचां मे 155 रन बना अच्छा योगदान किया है। गुजरात टाइटंस के लिए अपनी लंबाई का लाभ उठा बल्लेबाजों को अपने उछाल से परेशान करने वाले तेज गेदबाज प्रसिद्ध कृष्ण दस मैचों मे 19 विकेट ले पर्पल कैप पर कब्जा जमाए हैं जबकि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने दस मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर साई किशोर (10 मैच, 12 विकट), ,लेग स्पिनर राशिद खान (10 मैच, 7 विकेट) ने बहुत चतुराई से गेंदबाजी की। मुंबई के रोहित,रिकल्टन के साथ सूर्य और तिलक वर्मा को खासतौर पर प्रसिद्ध व सिराज के खिलाफ चौकस रहना होगा,

‘हम जानते हैं स्कोर बोर्ड को कैसे आगे बढ़ाना है’
‘अहमदाबाद में काली मिट्टी की पिच पर छक्के जड़ना आसान नहीं था। जिस तरह हमारा शीर्ष क्रम खेला हम जानते हैं कि स्कोरबोर्ड को आगे कैसे बढ़ाना है। हमारी इस बाबत बात नहीं हुई कि हमारे शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों में किसी एक को आखिर तक बल्लेबाजी करनी है। हम बस रन बनाने और अपना सर्वश्रेष्ठ करने को बेताब थे। हमारे तेज गेदबाजों प्रसिद्ध, इशांत और यहां तक की जेराल्ड कोइत्जी तक ने बढ़िया गेंदबाजी कर हमें अपने स्कोर का बचाव करने में मदद की। पिच पर कई बार आप भावुक हो जाते है क्योंकि आप अपनी क्षमता से भी ज्यादा कोशिश करते हैं। शुभमन गिल,गुजरात टाइटंस, कप्तान

‘हमारे लिए अपने घर में जीतना अहम था’

‘सबसे ज्यादा विकेट चटका मौजूदा आईपीएल में पर्पल कैप लेकर भी कुछ अलग नहीं महसूस कर रहा। हमारे लिए सबसे अहम था जीतना। हमें दो लंबी ब्रेक मिली। हमारे लिए अपने घर में जीतना अहम था। मेरा लेंग्थ पर नियंत्रण बढ़िया रहा। मैं आज जिस मुकाम पर पहुंचा हूं उसमे टीम से बहुत सहयोग मिला। आप जब बाद मे गेदबाजी करने जाते हैं तो फिर पहले गेदबाजी करने वाली टीम के गेदबाजो की हर गेंद को देखते हैं। फिर अनुभवी खिलाड़ियों से बात होती है और फिर कोशिश सही जगह गेदबाजी करने की होती है। फिलहाल मेरा ध्यान इस टूर्नामेट पर हे बाकी किसी ओर चीज की बाबत बाद में सोचूगा। प्रसिद्ध कृष्णा, गुजरात टाइटंस

‘हमने बढ़िया बल्लेबाजी व सधी हुई गेंदबाजी की’
‘हमने बढ़िया बल्लेबाजी तो की ही हमारी गेंदबाजी भी बहुत सधी हुई रही। जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत बेहतरीन रही। हम 15 रन और बना सकते थे। हमारी आपस में बस यही बात हुई कि हमें अपने सामान्य शॉट खेलने हैं। सूर्य और मैंने आपस मे यही कहा कि समझबूझ कर अपने शॉट खेले और रोहित और रिकल्टन भी इसी अंदाज में खेले। कुछ मिलाकर हमने शानदार बल्लेबाजी की। बतौर टीम हमने बेहतरीन बल्लेबाजी की। हमने सामान्य क्रिकेट खेली और हमारे लिए यह कारगर रहा। हम मैच दर मैच आगे बढ़ रहे हैं और पूरी तरह अनुशासित होकर खेल रहे हैं। -हार्दिक पांडया, मुंबई इंडियंस कप्तान