- मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में तीन गेंदों के बाकी रहते सात विकेट से हराया
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत कौर के प्रेरणादाई नेतृत्व में नैट शिवर- ब्रंट के समझबूझ भरे अविजित अद्र्बशतक, तेज गेंदबाज इजी वांग (3/42) और ऑफ स्पिन ऑलराउंडर हैली मैथ्यूज(3/5) के गेंद से कमाल की बदौलत मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में पहली 2023 महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के रविवार रात सांस रोक देने वाले बेहद रोमांचक क्रिकेट फाइनल में तीन गेंदोंं के बाकी रहते सात विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने लीग में मुंबई इंडियंस से पहले मैच में आठ विकेट से हारने के बाद रिटर्न मैच में उसे नौ विकेट से हरा हिसाब बराबर कर दिया। भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग खास तौर फाइनल जैसे बड़े मंच पर भारी पड़ी है। इस बात की कसक हरमनप्रीत कौर ने हमेशा महसूस की है। हरमनप्रीत कौर ने अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को मेग लेनिंग की कप्तानी में उतरी दिल्ली कैपिटल्स पर फाइनल में जीत दिला यह कसक कुछ हर तक पूरी कर ली। हरमनप्रीत ने अपनी कप्तानी में पहले ही मैच में अद्र्बशतक जड़ मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी रह मुंबई इंडियन को गुजरात जायंटस के खिलाफ 143 से जीत दिलाने के साथ अभियान का आगाज किया था।
दिल्ली कैपिटल्स को बेशक फाइनल में नाजुक मौके पर चूकने के कारण हार झेलनी पड़ी लेकिन उसके जज्बे और जीवट की जरूर तारीफ करनी होगी। दिल्ली कैपिटल्सने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में नौ विकेट मात्र 79 रन पर गंवाने के बाद शिखा पांडे(अविजित 27 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और राथा यादव (27 रन,12 गेंदे, 2 छक्के, दो चौके) की अंतिम चार ओवर में दसवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 131 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद मुंबई को जीत के लिए आखिर ओवर तक संघर्ष कराया। फाइनल की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी नैट शिवर- ब्रंट के सही वक्त पर गियर बदल कर 55 गेंदों में सात चौकों की मदद से अविजित 60 रन की बदौलत ही मुंबई इंडियंस पसीना बहाते 19.3 ओवर में ही तीन विकेट पर 134 रन बना यह फाइनल जीत पाई।
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह ओवर के पहले पॉवरप्ले ओपनर शैफाली वर्मा(11 रन, 4 गेंद, एक छक्का, एक छक्का), एलिस कैप्सी(0) और जेमिमा रॉड्रिग्ज (9 रन, 8 गेंद, दो चौके) के रूप में शुरू के तीन विकेट मुंबई इंडियंस की अंग्रेज तेज गेंदबाज इजी वांग के खिलाफ उनकी फुलटॉस गेंद पहले पॉवरप्ले में 4.2 ओवर में 35 रन पर गंवा दिए। मैरिजान कैप(18 रन, 21 गेंद, 2 चौके) और कप्तान मेग लेनिंग (35 रन, 29 गेंद, पांच चौके)के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़े तभी कैप को लेग स्पिनर ने एमिलया कैर ने विकेटकीपर यस्तिका भाटिया के हाथों कैच कर इस भागीदारी को तोड़ दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 73 रन कर दिया। स्कोर में एक रन ही ओर जुड़ा था कप्तान लेनिंग एक तेज रन लेने के फेर में रनआउट क्या हुई की विकेट की विकेट की झड़ी ही लग गई। टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित की गई वेस्ट इंडीज की ऑफ स्पिनर हैली मैथ्यूज (3/5) ने आनन फानन जेस जेनसन (2) का अपनी गेंद पर कैच छोडऩे के बाउ उन्हें खुद लपक, केर ने अरुंधति रेड्डïी (0) इसाक के हाथों कैच करा, मैथ्यूज ने मीन मणि को विकेटकीपर यस्तिका के स्टंप करा और तानिया भाटिया(0) को बोल्ड कर दिल्ली का स्कोर 16 ओवर नौ विकेट जब नौ विकेट पर 79 कर दिया। दिल्ली द्वारा 5.3 ओवर में छह रन के भीतर पांच विकेट गंवाने के बावजूद शिखा पांडे अपना छोर थामे डटी रही। शिखा पांडे(अविजित 27 रन, 17 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) और राथा यादव (27 रन,12 गेंदे, 2 छक्के, दो चौके) की अंतिम चार ओवर में दसवें विकेट के लिए 52 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स कुछ चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में कामयाब रही।
मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी को देखते हुए जीत के लिए 20 ओवर में 132 रन का लक्ष्य बहुत मुश्किल नजर नहीं आया। तेज गेंदबाज मेरिजान कैप के साथ दूसरे छोर गेंदबाजी का आगाज करने वाली लेफ्ट आर्म स्पिनर राधा यादव ने अपनी तीसरी ही गेंद पर ओपनर यस्तिका भाटिया (4)को एलिस कैप्सी के हाथों कैच कराया और मुंबई ने पहला विकेट 13 रन पर खो दिया। मुंबई के स्कोर में दस ओर जुड़े थे टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी घोषित की गई हैली मैथ्यूज (13 रन, 12 गेंद, 3 चौके) को ऑफ स्पिनर जेस यॉनसन ने अरुंधति रेड्डïी के हाथों कैच करा पैवेलियन लौटाया। छह ओवर के पहले पॉवरप्ले में मुंबई इंडियन ने दो विकेट खोकर 27 रन बनाए और जबकि दिल्ली ने पहले छह ओवर मेंडेटरी पॉवरप्ले में 38 रन बनाए थे अनुभवी नैट शिवर ब्रंट (नॉटआउट 60, 55 गेंद,सात चौके) ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (37 रन, 48 गेंद, पांच चौके) के साथ तीसरे विकेट की 72 रन की भागदारी कर मुंबई को संभाला लेकिन हरमन के रनआउट होने से यह भागीदारी टूटी और मुंबई तीसरा विकेट 95 रन पर गंवा दिया। तब मुंबई को 17 गेंदों में जीत के लिए 37 रन क जरूरत थी और तब एमिलिया कैर क्रीज पर ब्रंट का साथ देने उतरी। खासा संभल कर खेल रही नैट शिवर ब्रंट ने लेफ्ट आर्म स्पिनर जेस यॉनसन के चौथे व आखिरी तथा पारी के 19 वें ओवर की पहली ही गेंद पर चौका जड़ 52 गेंदों में कुल छह चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा। जेस यॉनसन के इसी ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर कैर ने दो चौके जड़ मुंबई के स्कोर को 19 ओवर में तीन विकेट पर 127 रन पहुंचा उसे जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। नैट शिवर -ब्रंट ने मैच के अंतिम ओवर एलिस कैप्सी की गेंद को विकेटकीपर तानिया भाटिया के सिर के उपर से स्कूप कर मुंबई इंडियंस के स्कोर को तीन विकेट पर134 रन पर पहुंचा फाइनल जिताने के पहली डब्ल्यूपीएल चैंपियन बना दिया।