
- दिल्ली की निगाहें लगातार पांचवीं जीत दर्ज करने पर
- बुमराह अपने दम रोक सकते हैं दिल्ली का विजय रथ
- शीर्ष क्रम है दिल्ली और मुंबई की कमजोर कड़ी
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : केएल राहुल और उनकी नई टीम दिल्ली कैपिटल्स के लिए उनकी नन्हीं बेटी अपने जन्म के साथ आईपीएल 2025 में खुशकिस्मती भी लेकर आई। अपनी बेटी के जन्म के कारण लखनउ सुपर जायंटस के खिलाफ पहले मैच से बाहर रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ केएल राहुल ने अगले तीन मैचो में पहले दिल्ली कैपिटल्स को एसआरएच के खिलाफ सही वक्त पर 15 रन की तेज पारी खेल सात विकेट से और फिर अगले दो मैचों में भी अर्द्धशतक जड़ पहले चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ उसके घर चेन्नै में 25 रन से फिर आरसीबी के खिलाफ उसके घर बेंगलुरू में संकट से उबार कर सात विकेट से जीत दिलाई। दिल्ली कैपिटल्स अपने शुरू के लगातार चार मैच जीत आठ अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। मुंबई अपने पिछले मैच में अपने घर में आरसीबी से 12 रन से हार कर जबकि तथा दिल्ली कैपिटल्स की टीम आरसीबी को उसके घर में छह विकेट से हराकर एक दूसरे के खिलाफ रविवार को आमने सामने होंगी। पांच बार की चैंपियन हार्दिक पांडया की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस अपने पांच में से मात्र एक में अपने घर मुंबई में केकेआर से आठ विकेट से जीत को छोड़ पिछले चार मैच हारे हैं। मुंबई इंडियंस की कोशिश दिल्ली कैपिटल्स का विजय रथ रविवार को उसके घर जेटली स्टेडियम के मैदान पर रोकने की होगी। बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की निगाहें अपने ही मैदान पर मुंबई इंडियंस को भी हरा लगातार पांचवीं जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचने पर लगी होंगी।
मुंबई के हौसले अपने व दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फिट होकर टीम में लौटने से बुलंद होंगे। बुमराह रंग में रहे तो वह अपने दम दिल्ली कैपिटल्स को रोक सकते हैं। शीर्ष क्रम दिल्ली और मुंबई की कमजोर कड़ी है। दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस से अपने पिछले मैच सहित अपने अंतिम पांच में से दो मैच जीते हैं और तीन हारे हैं। एक दिलचस्प बात यह है कि जैक फ्रेजर मैकगर्क की 84 रन की तूफानी पारी की बदौलत 2024 के संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस पर यहीं अरुण जेटली स्टेडियम के मैदान पर दस रन से जीत दर्ज की थी और रविवार को भी मेजबान टीम उनसे ऐसी ही तेज पारी को दोहराने की आस करेगी।जैक फ्रेजर ने हालाकि चार मैचों में 46 रन ही बनाए।
दिल्ली को कप्तान अक्षर पटेल,लेग स्पिनर विपराज निगम व कुलदीप यादव सबसे बेहतरीन स्पिनर के साथ बल्ले से मैच का रुख बदलने की क्षमता के कारण सबसे संतुलित टीम बनाते हैं। दिल्ली के पास सच तो यह है कि कामचलाउ लेग स्पिनर ट्रस्टन स्टब्ज को भी जोड़ ले तो फिर गेंदबाजी में सात विकल्प हो जाते हैं और यही उसे मुंबई के मुकाबले बेहतर टीम बनाता है। केएल राहुल के साथ स्टब्ज ने भी मैच के मिजाज के मुताबिक बल्लेबाजी करना सीख लिया। बावजूद इसके दिल्ली कैपिटल्स को अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के लिए उसके शीर्ष क्रम को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। मुंबई के हौसले चोट के चलते लंबे से बाहर रहने के बाद पांचवें मैच से तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के टीम में लौटने, खुद कप्तान हार्दिक पांडया के पांच मैचों में दस विकेट चटकाने और रफ्तार की नई सनसनी अश्विनी कुमार के रूप में मुंबई के पास ऐसा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसने शीर्ष क्रम में जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डू प्लेसी व अभिषेक पोरेल सस्ते में आउट कर दिया तो केएल राहुल व स्टब्ज व कप्तान अक्षर पटेल के लिए भी दिल्ली को संभाल बड़े स्कोर तक पहुंचाना मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने बेशक अपने शुरू के चारों मैच जीते हैं लेकिन बावजूद उसकी चिंता शीर्ष क्रम में केएल राहुल(तीन मैच,185 रन) को छोड़ तीन तीन मैचों में शीर्ष क्रम में फाफ डू प्लेसी ने एक अर्द्धशतक सहित 81 अभिषेक पोरेल ने चार मैचो में कुल 74, कप्तान अक्षर पटेल चार मैचो में कुल मात्र 58 रन ही बनाए है। मुंबई इंडियंस के लिए सबसे उत्साहवर्द्धक बात यह है कि उसके कप्तान तेज गेंदबाज हार्दिक पांडया ने पांच मैचो में दस विकेट, बाएं हाथ के स्पिनर विगनेश पुतुर ने चार मैचो में छह विकट रफ्तार की नई सनसनी अश्विनी कुमार ने दो मैचो में पांच, ट्रेंट बोल्ट ने पांच मैचों में पांच, दीपक चाहर ने पांच मैचों में चार, मिचेल सेंटनर ने पांच मैचो में मात्र एक विकेट ही चटकाया है।
मुंबई ने भले ही शुरू के अपने पांच में से एक ही जीता लेकिन वह लखनउ सुपर जायंटस से लखनउ और अपने घर में आरसीबी से पिछले दो मैचों में उसकी हार का बड़ा कारण शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा, विल जैक और रेयन निकलटन की नाकामी रही। मुंबई इंडियंस के लिए सूर्य कुमार यादव ने एक अर्द्बशतक सहित पांच मैचो मं 199 , तिलक वर्मा पांच मैचों में एक अर्द्धशतक सहित 151 रन बनाए हैं जबकि शीर्ष क्रम में विल जैक ने चार मैचों 54, रोहित शर्मा न चार मैचों मात्र 38 रन बनाए हैं। सच तो यह है कि दिल्ली कैपिटल्स की शुरू के चारों मैच जीत अजेय रहने का सबसे बड़ा कारण उसके कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और विपराज निगम की स्पिन त्रिमूर्ति के साथ पिछले मैच में खासे महंगे साबित होने चार मैचों में एक पंजे सहित सबसे ज्यादा नौ विकेट चटकाने वाले मिचेल स्टार्क की दमदार गेंदबाजी है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए बाएं हाथ के लेग स्पनिर कुलदीप यादव ने आठ विकेट, लेग स्पिनर विपराज निगम ने चार मैचो चमें पांच, मुकेश कुमार ने चार मैचों तीन, मोहित शर्मा ने चार मैचों में दो विकेट चटकाए। स्टार्क और मुकेश ने शीर्ष क्रम में यदि मुंबई के रोहित, जैक और रिकल्टन को सस्ते में आउट कर दिया तो फिर बीच के ओवर में विकेट चटकाने में माहिर दिल्ली के लेग स्पिनर कुलदीप यादव सूर्य कुमार यादव व तिलक वर्मा व कप्तान हार्दिक पांडया को बड़े स्ट्रोक खेलने पर मजबूर कर मुंबई इंडियंस के लिए दिक्कतें वाकई बढ़ सकती है।
रविवार: दिल्ली कैपिटल्स व मुंबई इंडियंस, शाम साढ़े सात बजे से(दिल्ली)।
‘केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हमारी टीम में होना बहुत अच्छा’
‘जब हमने शुरू के अपने तीनों मैच जीत लिए तो तब हमने सोचा की हम अपने शुरू के चारों मैच भी जीत सकते हैं। अब अपने अब तक के चारों मैच जीतना वाकई बढ़िया है। हमारी टीम में हर कोई पूरे विश्वास से खेल रहा है। विपराज ने शुरू के दो मैचों में दबाव महसूस किया लेकिन पिछले दो मैचों में वह आत्मविश्वास से भरे नजर आए। दिन ब दिन विपराज बतौर गेंदबाज बेहतर हरे रहे हैं। वह कप्तान का आत्मविश्वास देते हैं और इससे बेहतर और कोई बात नहीं हो सकती। केएल राहुल ने मेरा काम आसान कर दिया। मैं खुद बल्लेबाजी क्रम में उनकी तरह फ्लोटर यानी कहीं भी खेल चुका है। बल्लेबाजी में अलग अलग नंबर पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं हो सकता। केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हमारी टीम में होना बहुत अच्छा है और उन्होंने परिपक्व पारी खेली और आरसीबी के खिलाफ हमें जिता कर लौटे। केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी की बढ़िया रंगत को जारी रखे हैं। -अक्षर पटेल, दिल्ली कैपिटल्स , कप्तान
‘बुमराह के टीम में लौटने से मैं खुश हूं’
‘हम आरसीबी के खिलाफ जीत से दो हिट दूर रह गए, सच कहूं मैं बता सकता हम हारे क्यों। गेंदबाजों के लिए यह मुश्किल पिच थी और बहुत विकल्प नहीं थे। हमने 10-12 रन आरसीबी को ज्यादा दे दिए। तिलक वर्मा ने बेहतरीन पारी खेली। तिलक की उंगली में इससे पहले मैच में चोट लगी थी और इसीलिए कोच ने किसी नए बल्लेबाज को क्रीज पर भेजने का फैसला किया। इस तरह के मैचो में पॉवरप्ले अहम होता है। आरसीबी के गेंदबाजों ने आखिर के मारधाड़ वाले ओवर में अपनी योजना के मुताबिक बढ़िया गेंदबाजी की और इस दौरान बढ़िया बल्लेबाजी नहीं कर पाए। हमारे लिए इस मैच में बुमराह की टीम में वापसी खास रही है और उन्होंने अपना काम बढ़िया ढंग से किया।बुमराह के टीम में लौटने से मैं खुश हूं। जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिए। संदेश साफ है कि मैदान पर उतर कर अपने जीवन की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेले।हम सभी उनके साथ खड़े है और उम्मीद कर रहे हैं नतीजे हमाारे हक में होंगे।-हार्दिक पांडया, मुंबई इंडियंस, कप्तान