भारत की जू.टीम की जीत में मुमताज के हैट्रिक सहित चार गोल

Mumtaz scored four goals including a hat-trick in India's junior team's victory

  • भारत ने गोल की बारिश कर बांग्लादेश को 13-1 से दी शिकस्त
  • भारत की जू.टीम की जीत में कणिका सिवाच व दीपिका की भी हैट्रिक

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर मुमताज खान (27 वें, 32 वें, 53 वें व 58 वें मिनट) के हैट्रिक सहित चार और भारत की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच की बेटी स्ट्राइकर कणिका सिवाच (12 वें, 51 वें, 51 वें) और ऑलराउंडर दीपिका सहरावत(सातवें,20 वें व 55 वें मिनट) की हैट्रिक की बदौलत भारत ने गोल वर्षा करते हुए बांग्लादेश को मस्कट(ओमान) में रविवार देर रात जूनियर महिला हॉकी एशिया कप में पूल ए में 13-1 से हरा कर जोरदार आगाज किया। भारत की जूनियार टीम के लिए मनीषा (दसवें मनट), ब्युटी डुंगडुंग (33 वें मिनट) और साक्षी राणा (43 वें मिनट) ने भी एक एक गोल िकया, पराजित बांग्लादेश के लिए इकलौता गोल अर्पिता पाल (12 वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया।

ड्रैग फ्लिकर दीपिका सहरावत ने सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर अचूक ड्रैग फ्लिक से गोल कर भारत की जूनियर टीम का खाता खोला और तीन मिनट बाद पेनल्टी कारॅर्नर विविधता दिखा मनीषा ने गोल कर 2-0 से और कणिका सिवाच ने 12 वें मिनट में बढ़िया मैदानी कर टीम की बढ़त 3-0कर दी। बांग्लादेश की जूनियर टीम की ड्रैग फ़्लिकर अर्पिता पाल ने अगले ही क्षण गोल कर स्कोर 1-3 कर दिया। भारत की जूनियर टीम ने स्ट्रक्चर पर काबिज रह अपने हमलों का सिलसिला जारी रखा दीपिका ने 20 वें मिनट में बेहतरीन मैदानी गोल कर टीम को 4-1 से 27 वें मिनट में मुमताज ने गोल कर भारत की जूनियर टीम को 5-1 से और तीसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में गोल कर अपना लगातार कवॉर्र दूसरा गोल कर टीम को 6-1से और ब्युटी डुंगडुंग ने अपने नाम के मुताबिक बेहतरीन मैदानी गोल कर 7-1 से आगे कर दिया। साक्षी राणा ने तीसरा क्वॉर्टर खत्म होने से तीन मिनट पहले गोल भारत की बढ़त 8-1 कर दी।कणिका सिवाच और मुमताज ने चौथे क्वॉर्टर में अपनी अपनी हैट्रिक पूरी की। कणिका सिवाच ने 51 वें मिनट में दो गोल किए

हरावत ने अपना तीसरा गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी कर भारत की जूनियर टीम को 12-1 से आगे कर दिया। मुमताज खान ने खेल खत्म होने से दो मिनट पहले मैच का अपना चौथा गोल कर भारत की जूनियर टीम को 13-1 से मैच जिता दिया।